'न्यूजीलैंड की टीम ने बेहतर क्रिकेट खेला और WTC Final जीतने की हकदार थी'

India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Reserve Day
India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Reserve Day

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में न्यूजीलैंड बेहतर पक्ष था और भारत को हराने का हकदार था। केन विलियमसन की टीम ने बुधवार को डब्ल्यूटीसी फाइनल को आठ विकेट से जीत लिया। पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने इस मैच में जीत का हकदार कीवी टीम को माना और कहा कि उन्होंने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया।

इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया से कहीं बेहतर खेला और वे चैंपियन बनने के लायक हैं। उन्होंने खूबसूरती से गेंदबाजी की, मैच जीतने के लिए एक महत्वपूर्ण टॉस था और उन्होंने इसे जीत लिया। वहां से वे ड्राइवर की सीट पर थे। उन्होंने भारत को 217 रन पर आउट कर दिया और फिर दूसरी पारी में बहुत सस्ते में आउट किया।

हरभजन सिंह का पूरा बयान

हरभजन ने यह भी कहा कि फाइनल के लिए न्यूजीलैंड बेहतर और तैयार टीम थी। कीवी टीम भारत से लगभग एक महीने पहले इंग्लैंड पहुंची और इंग्लैंड पर श्रृंखला जीत के साथ ऐतिहासिक एकमात्र टेस्ट की तैयारी की। दूसरी ओर भारत ने तैयारी में एक इंट्रास्क्वाड मैच खेला। पूर्व भारतीय स्पिनर ने माना कि इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने से न्यूजीलैंड की टीम को फायदा हुआ।

India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Reserve Day
India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Reserve Day

उल्लेखनीय है कि रिजर्व डे के अंतिम सेशन के अंतिम घंटे में कीवी टीम ने भारतीय टीम को हराकर टेस्ट चैम्पियन बन गई। भारतीय टीम से न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी के आधार पर आगे रही और यहाँ से उन्होंने लगातार दबाव बनाकर रखते हुए टीम इंडिया को मैच में आने का मौका नहीं दिया। हालांकि कुछ दिन बारिश से धुले थे लेकिन रिजर्व डे होने का फायद न्यूजीलैंड को मिला। परिस्थितियों की बात की जाए, तो उसमें भी न्यूजीलैंड के लिए ज्यादा चीजें पक्ष में थी। भारतीय टीम को इससे भी थोड़ा नुकसान हुआ था।

Quick Links