गौतम गंभीर और श्रीसंत विवाद पर हरभजन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बड़ा बयान

गौतम गंभीर (Photo Credit - Fan Code Screenshot)
गौतम गंभीर (Photo Credit - Fan Code Screenshot)

लेजेंड्स लीग क्रिकेट के दौरान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और एस श्रीसंत के बीच हुए विवाद को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और मणिपाल टाइगर्स के कप्तान हरभजन सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनसे जब इस पूरे विवाद को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह की चीजें हो जाया करती हैं।

लेजेंड्स लीग क्रिकेट मैच के दौरान गौतम गंभीर और श्रीसंत के बीच मैदान में काफी बहस देखने को मिली थी। इसके बाद श्रीसंत ने एक वीडियो जारी करके कहा था कि गौतम गंभीर ने उनके खिलाफ काफी खराब शब्दों का इस्तेमाल किया है और वो किसी भी खिलाड़ी की इज्जत नहीं करते हैं। गौतम गंभीर ने श्रीसंत की गेंद पर छक्का-चौका लगाया था और उसके बाद दोनों प्लेयर्स के बीच कुछ विवाद देखने को मिला था। श्रीसंत ने कहा था कि गौतम गंभीर ने उनके लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है वो इसे पब्लिक में नहीं बता सकते हैं। श्रीसंत के मुताबिक गंभीर अपने सीनियर खिलाड़ियों की बिल्कुल भी इज्जत नहीं करते हैं।

हरभजन सिंह ने गौतम गंभीर - श्रीसंत विवाद को लेकर दिया बयान

लेजेड्ंस लीग क्रिकेट के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब हरभजन सिंह से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,

बड़े-बड़े शहरों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं।

आपको बता दें कि हरभजन सिंह की अगुवाई वाली मणिपाल टाइगर्स ने लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का टाइटल अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में मणिपाल टाइगर्स ने सुरेश रैना की अगुवाई वाली अर्बनाइजर्स हैदराबाद को हराया और चैंपियन बने। पहले खेलते हुए अर्बनाइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। जवाब में मणिपाल टाइगर्स ने इस टार्गेट को 19 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। असेला गुनारत्ने को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links