श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के बैटिंग पोजिशन को लेकर मिली अहम सलाह, विराट कोहली की जगह खिलाने का सुझाव

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket 2023

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने केएल राहुल (KL Rahul) के बैटिंग पोजिशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि केएल राहुल को चौथे नंबर पर ही खिलाना चाहिए और उन्हें इससे नीचे बैटिंग के लिए नहीं भेजना चाहिए। हरभजन सिंह के मुताबिक अगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में श्रेयस अय्यर को खिलाना है तो फिर उन्हें विराट कोहली के पोजिशन नंबर 3 पर आजमाया जा सकता है।

केएल राहुल ने एशिया कप में चौथे नंबर पर खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कमबैक में शानदार शतकीय पारी खेली थी। इसी वजह से हरभजन सिंह का मानना है कि केएल राहुल के बैटिंग ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए और उनको इसी पोजिशन पर ही खिलाना चाहिए।

केएल राहुल के बैटिंग पोजिशन में ना हो बदलाव - हरभजन सिंह

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बैटिंग पोजिशन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मैं उम्मीद करता हूं कि श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए अच्छा प्रदर्शन करें। हम उससे नीचे उन्हें बैटिंग के लिए नहीं भेज सकते हैं। केएल राहुल ने चौथे नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी की है और मैं नहीं चाहता कि उनकी पोजिशन में कोई बदलाव किया जाए। सूर्यकुमार यादव या श्रेयस अय्यर को चांस देने के लिए उन्हें पांचवें नंबर पर ना भेजा जाए।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए केएल राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। पहले दो मैचों से रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। ऐसे में श्रेयस अय्यर अगर पूरी तरह फिट रहते हैं तो फिर वो तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं। सूर्यकुमार यादव को भी इस सीरीज में मौका मिल सकता है और उनके पास अपने आपको साबित करने का चांस रहेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now