ये खुद के साथ चीटिंग होगी...पाकिस्तान के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाने को लेकर आया बड़ा बयान

पाकिस्तान टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है
पाकिस्तान टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है

पाकिस्तान के वर्ल्ड कप (World Cup) सेमीफाइनल में जगह बनाने को लेकर काफी बयान सामने आ रहे हैं। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से अपना नेट रन रेट बेहतर करने के लिए काफी बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी और इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इतने बड़े अंतर से नहीं जीत सकता है। अगर आप ऐसा सोचते हैं तो फिर ये खुद को धोखा देने वाली बात होगी।

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टक्कर थी, लेकिन अब इस रेस में न्यूज़ीलैंड की टीम काफी आगे निकल चुकी है। उन्होंने अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को 23.2 ओवर में ही 5 विकेट से हरा दिया। इसी वजह से न्यूज़ीलैंड के अब कुल 10 अंक हो गए हैं और उनका नेट रन रेट +0.743 है, जो पाकिस्तान और अफगानिस्तान से काफी बेहतर है। पाकिस्तान का मैच शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ है। पाकिस्तान टीम के पास समीकरण से हिसाब से अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है, लेकिन वो लगभग असंभव सा है।

इस वक्त पाकिस्तान का नेट रन रेट +0.036 है। ऐसे में अगर उन्हें अगले मैच के बाद न्यूज़ीलैंड से बेहतर नेट रन रेट करना है, तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ कम से कम 287 रनों से अंतर से मैच जीतना होगा, या लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन ओवरों के अंदर ही जीत दर्ज करनी होगी।

पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जाना मुश्किल है - हरभजन सिंह

हरभजन सिंह के मुताबिक ऐसा होना संभव नहीं है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

मुझे नहीं लगता है कि उनके पास कोई चांस है। ये खुद के साथ चीटिंग करने वाली बात होगी कि पाकिस्तान के पास अभी भी मौका है। पाकिस्तान को 285 रन से अपना मुकाबला जीतना होगा। इतने शायद वो टोटल रन भी ना बना पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now