पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के चीफ सेलेक्टर पद के लिए बड़े नामों के आवेदन नहीं करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर बीसीसीआई चाहती है कि बड़े नाम इसके लिए आवेदन करें तो उन्हें उस हिसाब से पैसे भी देने होंगे। हरभजन के मुताबिक अगर आप वीरेंदर सहवाग जैसे दिग्गज को चीफ सेलेक्टर बनाना चाहते हैं तो उनकी सैलरी भी हेड कोच जितनी होनी चाहिए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सीनियर मेंस टीम के चीफ सेलेक्टर को इस वक्त हर साल एक करोड़ का पैकेज मिलता है। वहीं सेलेक्शन कमेटी के अन्य सदस्यों को 90 लाख रुपए मिलते हैं। जबकि कहा जा रहा है कि भारतीय टीम के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ को 7 करोड़ से ज्यादा मिल रहे हैं।
बड़े नामों के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे - हरभजन सिंह
इंडियन एक्सप्रेस के आइडिया एक्सचेंज सेशन में बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने बताया कि क्यों दिग्गज पूर्व क्रिकेटर भारत में चीफ सेलेक्टर पद के लिए अप्लाई नहीं करते हैं। उन्होंने वीरेंदर सहवाग का उदाहरण देते हुए कहा,
जो बड़ा खिलाड़ी होगा जिसके पास ज्यादा अनुभव होगा वो सेलेक्टर लेवल पर कई सारी समस्याओं को सुलझा सकता है। लेकिन ये लोग अप्लाई क्यों नहीं करते हैं। मैं आपको वीरेंदर सहवाग का उदाहरण देता हूं। अगर आप वीरेंदर सहवाग से चीफ सेलेक्टर बनने के लिए कहें तो फिर उस पोस्ट की सैलरी पर विचार करना होगा। मुझे नहीं पता कि भारत में चीफ सेलेक्टर को कितना मिलता है लेकिन अगर सहवाग कमेंट्री करते हैं या फिर कोई दूसरा बिजनेस करते हैं तो फिर वो उससे ज्यादा कमाई करेंगे। अगर आप सहवाग जैसे प्लेयर को चीफ सेलेक्टर के रूप में चाहते हैं तो फिर पैसे खर्च करने होंगे। अगर आप पैसे नहीं खर्च करेंगे तो फिर आपको वही खिलाड़ी मिलेंगे जिन्होंने एक साल खेला हो या फिर वो ज्यादा बड़े नाम ना हों।