शोएब अख्‍तर के 'कहां हो यार' तंज पर हरभजन सिंह ने दिया अपना जवाब

शोएब अख्‍तर ने हरभजन सिंह के मजे लिए तो भारतीय स्पिनर ने दिया ऐसा जवाब
शोएब अख्‍तर ने हरभजन सिंह के मजे लिए तो भारतीय स्पिनर ने दिया ऐसा जवाब

टीम इंडिया (India Cricket team) को रविवार को दुबई में टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup 2021) के अपने पहले मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के हाथों 10 विकेट की करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी। भारतीय टीम की हार से समर्थक और पंडित निराश हुए, जिसमें से एक हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी हैं।

एक समय भारतीय टीम के प्रमुख स्पिनर रहे हरभजन सिंह का पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर से मैच के दौरान कई बार विवाद हुआ। तो जब पाकिस्‍तान ने रविवार को भारत को हराया, तो शोएब अख्‍तर ने ट्विटर पर भारतीय क्रिकेटर पर तंज कसा। आईसीसी वर्ल्‍ड कप (50 ओवर और टी20) में पाकिस्‍तान की यह भारत पर पहली जीत थी।

पाकिस्‍तान की एकतरफा जीत के बाद शोएब अख्‍तर ने हरभजन सिंह पर तंज कसा, 'कहां हो यार हरभजन सिंह?' इसके साथ ही अख्‍तर ने कई इमोजी भी साथ में लगाएं। इसके जवाब में हरभजन सिंह ने कहा, 'मैं बहुत हद तक यही हूं।' भज्‍जी ने जवाब दिया, 'ठीक है, ठीक है। मुबारक हो आप लोगों को। मैं बहुत हद तक यही हूं। हम इस मैच के बारे में स्‍पोर्ट्सकीड़ा पर बातचीत करेंगे। आप जीत का आनंद उठाएं।'

दोनों पूर्व क्रिकेटरों के बीच टीवी और इंटरनेट पर कई बार मस्‍ती-मजाक वाली लड़ाई हुई है। हरभजन सिंह ने मजाक में यह तक कह दिया था कि भारतीय टीम को वॉकओवर दे देना चाहिए। भज्‍जी ने ऐसा इसलिए कहा था क्‍योंकि भारतीय टीम इससे पहले विश्‍व कप में कभी पाकिस्‍तान से हारी नहीं थी।

शोएब अख्‍तर ने एक वीडियो के जरिये भी हरभजन सिंह की खिंचाई की। उन्‍होंने कहा, 'हां जी? वॉक ओवर चाहिए था हरभजन सिंह?' पूर्व पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज ने इस ट्वीट को अपनी प्रोफाइल पर पिन किया है।

पाकिस्‍तान की एकतरफा जीत

भारत को रविवार को टी20 वर्ल्‍ड कप के मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के हाथों 10 विकेट की शर्मनाक शिकस्‍त झेलनी पड़ी। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए। जवाब में पाकिस्‍तान ने 17.5 ओवर में बिना कोई विकेट गवाएं लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

मोहम्‍मद रिजवान (79*) और बाबर आजम (68*) ने पाकिस्‍तान को आसान जीत दिलाई। इसी के साथ टी20 वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान ने अपने हार के सिलसिले को तोड़ दिया और अंतर 1-5 कर दिया। पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्‍होंने 4 ओवर में 31 रन देकर तीन बल्‍लेबाजों को आउट किया। अफरीदी ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को अपना शिकार बनाया था।

Quick Links