ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket team) का मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले दो टेस्ट में बुरा हाल रहा। पैट कमिंस (Pat Cummins) के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया को नागपुर और दिल्ली टेस्ट में करारी शिकस्त मिली और वो भारत (India Cricket team) के खिलाफ सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है।
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का जमकर मजाक उड़ाया है। हरभजन ने कहा कि यह ऑस्ट्रेलियाई टीम 'डुप्लीकेट' है। हरभजन ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए कहा कि 2001 में भारत ने घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। भज्जी ने कहा कि वो ऑस्ट्रेलियाई टीम भी मौजूदा टीम पर भड़क रही होगी कि मैच से पहले पिचों को लेकर बातचीत करते रहे। उनका मानना है कि 'नकारात्मक चीजों' ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की उलझन बढ़ा दी और इसकी झलक उनके प्रदर्शन में दिखी।
हरभजन सिंह ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया ने रविचंद्रन अश्विन के डुप्लीकेट के खिलाफ अभ्यास किया, लेकिन मुझे लगता है कि यह ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने आप में डुप्लीकेट है। उनकी मानसिकता ऐसी है कि वो सिर्फ नकारात्मक चीजों पर ध्यान दे रहे हैं। इन्हें इतनी ज्यादा उलझन हो गई कि वो पहली गेंद डालने से पहले ही मैच हार गए। ऐसा लगता ही नहीं कि इन्होनें इस दौरे के लिए कोई तैयारी की हो। उनके प्रदर्शन को देखें। मुझे लगता है कि उन्होंने एकमात्र अभ्यास इस चीज का किया कि आउट कैसे होना है।'
जहां हरभजन सिंह को भरोसा है कि भारतीय टीम मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का 4-0 से क्लीन स्वीप करेगी, वहीं उन्होंने कंगारू टीम पर तंज कसते हुए कहा कि अगर यह 10 मैचों की सीरीज भी होती तो वो सभी मुकाबले हार जाती।
पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा, 'मुझे कोई शक नहीं कि भारत यह सीरीज 4-0 से जीतेगा। अगर यह 10 मैचों की सीरीज होती तो भारत ऑस्ट्रेलिया को 10-0 से हरा देता क्योंकि इस ऑस्ट्रेलियाई टीम में कुछ है ही नहीं। अगर पिच में कुछ होता है तो वो ड्रेसिंग रूम से ही अपना विकेट गंवा देते हैं।'
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।