रविचंद्रन अश्विन के राजकोट टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद हरभजन सिंह ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

India Net Session
भारतीय टीम के नेट सेशन के दौरान अश्विन

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) के राजकोट टेस्ट मैच (IND vs ENG) से बाहर होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अश्विन की फैमिली ठीक होगी और साथ ही हरभजन ने अपनी शुभकामनाएं भी अश्विन और उनकी फैमिली को भेजी हैं।

इंडिया और इंग्लैंड के बीच इस वक्त राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दौरान भारत को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने फैमिली इमरजेंसी की वजह से इस मैच में आगे नहीं खेलने का फैसला किया। बीसीसीआई ने एक मीडिया रिलीज के जरिए बताया कि अश्विन अब तीसरे टेस्ट मैच में आगे नहीं खेल पाएंगे।

हरभजन सिंह ने अश्विन की फैमिली के लिए मांगी दुआ

हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रविचंद्रन अश्विन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट करके कहा,

आप कई सालों से एक अरब से ज्यादा भारतीय फैंस को खुशी प्रदान कर रहे हैं। मैं अपनी शुभकामनाएं आपके लिए भेज रहा हूं और यही दुआ करता हूं कि आपकी फैमिली ठीक होगी।

आपको बता दें कि अश्विन ने इसी टेस्ट मैच के दौरान अपने 500 विकेट पूरे किए थे लेकिन अब उन्हें मुकाबले से बाहर होना पड़ा है। अश्विन ने जैक क्रॉली को रजत पाटीदार के हाथों कैच आउट कराकर टेस्ट करियर में अपने 500 विकेट पूरे किए। वह मुरलीधरन के बाद टेस्ट में दूसरे सबसे तेज 500 विकेट झटकने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन से पहले श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुरलीधरन ने 87 टेस्ट मैचों में 500 विकेट लिए थे।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के दिग्गज अनिल कुंबले का नाम है, जिन्होंने 105 टेस्ट मैच में 500 विकेट पूरे किए थे। चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न हैं। वॉर्न ने 108 टेस्ट मैचों में 500 विकेट लिए थे। पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा हैं, जिन्होंने अपने करियर के 110वें मुकाबले में 500 टेस्ट विकेट पूरे किये।

Quick Links