Harbhajan Singh on MS Dhoni vs Mohammad Rizwan: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह इन दिनों काफी सुर्खियों में भी है। उन्होंने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, जिसमें इंडिया चैंपियंस ने खिताब भी जीता। इन सब के बीच हरभजन सिंह का एक ट्वीट चर्चा में है, जिसमें उन्होंने के पाकिस्तानी जर्नलिस्ट की क्लास ली है।
दरअसल, इस पाकिस्तानी पत्रकार ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की तुलना पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से की है, जिस पर भज्जी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
हरभजन सिंह ने सुनाई खरीखोटी
पाकिस्तानी पत्रकार फरीद खान ने सोशल मीडिया में एक बेतुका सवाल पूछा। फरीद खान ने एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करते हुए पूछा कि महेंद्र सिंह धोनी या मोहम्मद रिजवान, ईमानदारी से बताएं कि कौन सा खिलाड़ी बेहतर है?
भज्जी ने इसका जवाब देते हुए लिखा, "आज कल क्या फूंक रहे हो? क्या मूर्खता वाला सवाल है। भाइयों इसको बताओ धोनी बहुत आगे है। अगर ये सवाल आप रिजवान से भी पूछेंगे तो वह आपको ईमानदारी से जवाब देगा। मुझे रिजवान पसंद है, वह अच्छा खिलाड़ी है जो हमेशा एक इंटेंट के साथ खेलता है...लेकिन ये तुलना गलत है। धोनी आज भी वर्ल्ड क्रिकेट में नंबर 1 हैं। स्टंप के पीछे उनसे बेहतर कोई नहीं है।" अब भज्जी का ये जवाब काफी वायरल हो रहा है।
रिजवान से बहुत आगे हैं धोनी
धोनी ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। इसके कुछ साल पहले ही उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती। इसमें टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है। वह दुनिया के इकलौते कप्तानी भी हैं, जिन्होंने आईसीसी की 3 अलग-अलग ट्रॉफी जीतने का कारनामा किया है।
इसके अलावा उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में खूब रन भी बनाए। धोनी ने 2004 से लेकर 2019 तक अपने इंटरनेशनल करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। टेस्ट में उन्होंने 38.09 की औसत से 4876 रन, वनडे में 50.57 की औसत से 10773 रन और टी20 इंटरनेशनल में 37.60 की औसत और 126.13 के स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए।
वहीं, मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए अभी तक 30 टेस्ट, 74 वनडे और 102 टी20 मैच ही खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 40.40 की औसत से 1616 रन, वनडे में 40.15 की औसत से 2088 और टी20 में 48.72 की औसत से 3313 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 6 शतक ही लगाए हैं। बता दें कि वह साल 2015 से पाकिस्तान की टीम के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में इन आंकड़ों से ये तो साफ होता है कि रिजवान अभी धोनी के आसपास भी नहीं हैं।