हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अफगानिस्तान को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले सकती है क्योंकि उनके पास कई वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं।
भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप में तीसरा मैच अफगानिस्तान से है। अफगानिस्तान का प्रदर्शन अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा रहा है। टीम ने तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें से दो मैचों में जीत हासिल की है। अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान जैसे दिग्गज स्पिनर हैं और इनसे भारतीय टीम को सावधान रहना होगा। पाकिस्तानी टीम को अफगानिस्तान ने कड़ी टक्कर दी थी और इस वक्त बेहतरीन लय में लग रहे हैं।
अफगानिस्तान के पास कई बेहतरीन स्पिनर हैं - हरभजन सिंह
स्पोर्ट्सकीड़ा पर खास बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने इस मुकाबले को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा "आप अफगानिस्तान को हल्के में नहीं ले सकते हैं। वे बहुत ही बेहतरीन और मैच्योर टीम हैं। उनके पास बेहतरीन बल्लेबाज हैं और राशिद खान और मुजीब उर रहमान का गेंदबाजी कॉम्बिनेशन जबरदस्त है। ये फॉर्मेट ऐसा है कि आखिर तक आप ये अनुमान नहीं लगा सकते हैं कि कौन सी टीम जीतेगी। जो भी टीम पहले छह ओवरों में आगे होती है उसके जीतने की संभावना ज्यादा रहती है। क्योंकि इसके बाद वापसी करना काफी मुश्किल हो जाता है।"
अगर भारत को किसी तरह टूर्नामेंट में बने रहना है तो फिर उन्हें अब अपने तीनों ही मुकाबले जीतने होंगे और उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती अफगानिस्तान टीम की है। पूर्व दिग्गज ओपनर गौतम गंभीर ने भी अफगानिस्तान टीम से भारत को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि अफगानिस्तान के पास श्रीलंका और बांग्लादेश से भी बेहतर गेंदबाजी अटैक है।