हरभजन सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरने का सुझाव दिया

हरभजन सिंह ने इशान किशन को शामिल करने का सुझाव दिया
हरभजन सिंह ने इशान किशन को शामिल करने का सुझाव दिया

न्यूजीलैंड (New zealand Cricket Team) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के अहम मुकाबले से पहले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को अहम सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम को नए ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरना चाहिए। हरभजन सिंह ने के एल राहुल और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव की बात कही है।

हरभजन सिंह ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज इशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि के एल राहुल की जगह इशान किशन को रोहित शर्मा के साथ ओपन करना चाहिए। हरभजन सिंह ने कहा,

मेरे हिसाब से इशान किशन का प्लेइंग इलेवन में होना जरूरी है। अगर वो रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करते हैं तो फिर भारत को वो शुरूआत मिल सकती है जिसकी उन्हें जरूरत है। इशान किशन एक जबरदस्त धुआंधार बल्लेबाज हैं और किसी भी गेंदबाज को वो दबाव में ला सकते हैं। वो इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में भी हैं। आईपीएल के आखिर में मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने कुछ बेहतरीन पारियां खेली थीं और वॉर्म-अप मैचों में भी उनका परफॉर्मेंस अच्छा रहा था।

रोहित शर्मा और के एल राहुल की सलामी जोड़ी पहले मैच में फ्लॉप रही थी

आपको बता दें कि रोहित शर्मा और के एल राहुल की सलामी जोड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप रही थी। रोहित शर्मा पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे और के एल राहुल भी ज्यादा रन नहीं बना पाए थे। यही वजह थी कि भारतीय टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।

अब टीम का सामना अगले मुकाबले में न्यूजीलैंड से है और इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। क्योंकि जो भी टीम ये मुकाबला हारेगी उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बहुत कम रह जाएंगी।

Quick Links