Harbhajan Singh's team registered win in super over LLC 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का कारवां जम्मू पहुंच चुका है और गुरुवार को टूर्नामेंट का 13वां मैच खेला गया, जिसमें मणिपाल टाइगर्स ने टोयाम हैदराबाद के खिलाफ रोमांचक अंदाज में सुपर ओवर में जीत दर्ज की। मैच में पहले खेलते हुए मणिपाल टाइगर्स ने 20 ओवर में 144/7 का स्कोर बनाया, जवाब में टोयाम हैदराबाद ने भी पूरे ओवर खेलकर 144/6 का स्कोर बनाया। इस तरह मैच सुपर ओवर में पहुंच गया। सुपर ओवर में टोयाम हैदराबाद की टीम सिर्फ 4 रन ही बना पाई और 5 रन के लक्ष्य को मणिपाल टाइगर्स ने आसानी के साथ हासिल करते हुए टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की।
थिसारा परेरा की तूफानी पारी
टॉस जीतकर मणिपाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसका टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ। ओपनर फिल मस्टर्ड ने 6 और उनके जोड़ीदार मनोज तिवारी ने 9 रन बनाए। वहीं सौरभ तिवारी और असेला गुणारत्ने भी सिर्फ 8-8 रन का ही योगदान दे पाए। एंजेलो परेरा के बल्ले से 22 गेंद पर 18 रन आए। लग रहा था कि टीम मामूली स्कोर ही बना पाएगी लेकिन थिसारा परेरा ने आकर जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की और 27 गेंद पर छह चौके व दो छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन बनाकर अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। टोयाम हैदराबाद की तरफ से कप्तान गुरकीरत सिंह ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
गुरकीरत सिंह और स्टुअर्ट बिन्नी ने मुकाबले को कराया टाई
लक्ष्य का पीछा करते हुए टोयाम हैदराबाद की शुरुआत भी खास नहीं रही और टीम ने 33 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए। चौथे विकेट के लिए शॉन मार्श और गुरकीरत सिंह के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। मार्श ने 35 गेंद पर 38 रन का योगदान दिया। पीटर ट्रेगो 4 और बिपुल शर्मा सिर्फ 5 रन बना पाए। आखिरी में गुरकीरत का साथ देने आए स्टुअर्ट बिन्नी ने तेजतर्रार पारी खेली और पारी के अंतिम ओवर में इन दोनों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले को टाई करवा दिया। गुरकीरत के बल्ले से 37 रन की नाबाद पारी आई। वहीं बिन्नी ने 10 गेंद पर नाबाद 20 रन बनाए। मणिपाल टाइगर्स की तरफ से राहुल शुक्ल ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।