हरभजन सिंह ने गरीबों की मदद के लिए बनाई योजना

 हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने एक नेक कार्य करने की ठानी है। हरभजन सिंह के अनुसार जिन्दगी हमेशा कुछ करने का मौका देती है और कोरोना वायरस के समय यही सीख मिली है। हरभजन सिंह ने कहा है कि कुछ समय में वे एक जमीन खरीदेंगे और इस पर पैदा होने वाला पूरा अनाज गरीबों को देंगे।

ई-सलाम क्रिकेट 2020 में हरभजन सिंह ने कहा कि हम मुश्किल समय में किसी के साथ खड़ा होकर हंसते हुए बात करें, तो उनकी जिन्दगी पर असर पड़ता है। हरभजन सिंह ने यह भी कहा कि भगवान ने हमें उस लायक बनाया हो तो किसी की मदद जरुर करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में ग्यारहवें नम्बर पर बल्लेबाजी कर अर्धशतक जड़ने वाले 3 खिलाड़ी

हरभजन सिंह का अहम बयान

 हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

भारतीय स्पिनर ने कहा कि आने वाले समय में कोशिश करूंगा कि मैं एक जमीन लूँ और उस पर अनाज पैदा करूँ। उस जमीन पर पैदा होने वाला पूरा अनाज गरीबों के लिए हो। हरभजन सिंह ने यह भी कहा कि लॉक डाउन के दौरान मेरी मित्रों ने लोगों के घरों में राशन पहुँचाने का कार्य किया था।

गौरतलब है कि हरभजन सिंह ने भी लॉक डाउन के समय अपनी पत्नी के साथ मिलकर 5000 लोगों के लिए राशन उपलब्ध कराया था। हरभजन सिंह ने इस संकट की घड़ी में अपनी शक्ति के अनुसार मदद करने का प्रयास किया था और यह सबको मालूम है। इस मुहिम में हरभजन आने वाले समय को ध्यान में रखकर गरीबों के लिए कुछ करना चाहते हैं तो यह एक बहुत शानदार बात होगी।

हरभजन सिंह लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हाल ही में उनका बयान आया था कि मैं टी20 क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हूँ। इस 39 वर्षीय खिलाड़ी की फिटनेस अब भी बेहतरीन ही नजर आती है। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलने वाले हरभजन सिंह को उम्मीद थी कि उनकी स्पिन का जादू चलेगा लेकिन कोरोना वायरस के कारण ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। हालांकि हरभजन सिंह ने कहा था कि कोरोना वायरस से लड़ना आईपीएल से ज्यादा जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा था कि इस साल आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप नहीं होंगे तक कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Quick Links