आईपीएल (IPL 2024) दुनिया की सबसे महंगी और सफल टी20 लीग्स में से एक है, जिसमें तमाम देशों के खिलाड़ी खेलना पंसद करते हैं। हालाँकि, पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाड़ी आईपीएल के पहले सीजन के बाद से इस लीग का हिस्सा नहीं बने हैं। इसकी मुख्य वजह दोनों देशों के बीच के रिश्तों में खटास है, जिसके कई कारण हैं लेकिन कई पड़ोसी खिलाड़ी अब भी आईपीएल में खेलने की इच्छा जता चुके हैं।
वहीं, इस बीच ट्विटर पर एक ट्वीट सामने आया, जिसमें पाकिस्तानी फैन ने यह दिखाया कि भारत और पाकिस्तान के फैंस के कुछ प्रमुख पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलते देखने का सपना देख रहे हैं। इस ट्वीट में हरभजन सिंह को भी मेंशन किया गया था और उन्होंने अपने जवाब से उस फैन की बोलती बंद कर दी।
ट्वीट में पाकिस्तानी फैन ने बाबर आज़म को आरसीबी की जर्सी में विराट कोहली के साथ दिखाया है। वहीं, शाहीन अफरीदी मुंबई इंडियंस की जर्सी में जसप्रीत बुमराह के साथ नजर आ रहे हैं, जबकि मोहम्मद रिज़वान चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में दिखाई दे रहे हैं। फैन ने ट्वीट में साझा की गई तस्वीरों के साथ लिखा,
कई भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों का सपना।
हरभजन ने इस ट्वीट को क्वोट करते हुए लिखा,
कोई भी भारतीय ऐसे सपने नहीं देखता। कृपया आप लोग सपने देखना बंद करें, अब जाग जाओ।
गौरतलब हो कि 2016 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग के नाम से अपनी खुद की टी20 लीग शुरू कर ली थी। मौजूदा समय में पीएसएल का नौवां सीजन खेला जा रहा है, जो अब अपने अंतिम चरण में है।
पाकिस्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान मुल्तान सुल्तांस की अगुवाई कर रहे हैं और उनकी टीम फाइनल में जगह बना चुकी है। वहीं, बाबर आज़म की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी को फाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला जीतना होगा, जो 16 मार्च को खेला जायेगा।