Harbhajan Singh trolled on social media: पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो के मुकाबले का हर किसी को इंतजार था। पूरे भारत की निगाहें नीरज चोपड़ा पर थीं। भले ही नीरज चोपड़ा ने साल 2020 में टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो का गोल्ड जीता था, लेकिन इस बार पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम भी तगड़े दावेदार माने जा रहे थे। अरशद नदीम ने अपने दूसरे ही थ्रो में ओलंपिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया और गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया।
भारत के नीरज चोपड़ा दूसरे नंबर पर रहे और उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसी कड़ी में अरशद के एक फेक अकाउंट से उनकी और नीरज चोपड़ा की साथ फोटो शेयर की गई और फोटो शेयर करने वाले शख्स ने लिखा कि हम हमेशा दोस्त रहेंगे।
हरभजन सिंह ने फेक अकाउंट को कर दिया टैग
मजे की बात यह थी कि अरशद के इस फेक अकाउंट की पोस्ट को भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी ट्वीट कर दिया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा,
अरशद तुमको बधाई। शानदार फोटो, खेल सभी को जोड़ देता है।
इतना ही नहीं हरभजन सिंह ने अपनी ट्वीट में अरशद नदीम के ट्विटर प्रोफाइल को टैग कर दिया।
सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
इसके बाद से हरभजन सिंह को सोशल मीडिया यूजर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वजह भी है क्योंकि जिस प्रोफाइल की पोस्ट भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने शेयर की है, उसके इंट्रो में ही लिखा है कि यह अरशद नदीम का पैरोडी अकाउंट है। इसी वजह से हरभजन सिंह का सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ाया गया।
1992 के बाद अब जीता पाकिस्तान ने मेडल
ओलंपिक के इतिहास में पाकिस्तान ने साल 1956 में पहला मेडल जीता था। इसके बाद लगातार पाकिस्तान ने किसी न किसी खेल में मेडल जीता। लेकिन साल 1992 के बाद से लेकर अब तक पाकिस्तान ने कोई भी ओलंपिक मेडल नहीं जीता था। लेकिन इस बार पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान ने इतिहास रच दिया सीधा गोल्ड मेडल ही अपने नाम कर लिया। जिसकी वजह से अरशद नदीम पाकिस्तान के ऐसे पहले एथलीट बन गए हैं, जिन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता हो