"...हमारा ही लड़का है"- अरशद को लेकर नीरज चोपड़ा की मां ने दिया दिल जीतने वाला बयान; शोएब अख्तर ने तारीफ में कही बड़ी बात

Photo Credit: X@iamharmeetK, X@UPSCyclopedia, X@poojabishnoi36
Photo Credit: X@iamharmeetK, X@UPSCyclopedia, X@poojabishnoi36

Shoaib Akhtar praises Neeraj Chopra Mother: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में भारत का गोल्ड जीतने का सपना अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। तमाम भारतीय फैंस की उम्मीदें जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से थीं कि वह जरूर देश को गोल्ड जिताएंगे। हालांकि, ऐसा संभव नहीं हो पाया। 8 अगस्त को हुए मेंस जैवलिन थ्रो के फाइनल मैच में नीरज गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए और पाकिस्तान के अरशद नदीम चैंपियन बने। नीरज चोपड़ा रजत पदक जीतने में कामयाब रहे।

Ad

नीरज चोपड़ा के रजत पदक जीतने से खुश हैं उनकी मां

फाइनल मैच में अरशद ने 92.97 मीटर के जबरदस्त थ्रो के साथ गोल्ड अपने नाम किया और नीरज का थ्रो 89.54 मीटर का रहा था। नीरज के सिल्वर पदक जीतने से भी उनके परिवार वाले काफी खुश हैं। इसके साथ ही नीरज की मां ने गोल्ड जीतने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम को लेकर भी दिल जीतने वाला बयान दिया, जिसकी पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी तारीफ की है।

फाइनल मैच के खत्म होने दिए एक इंटरव्यू में नीरज चोपड़ा की मां ने कहा, 'हम बहुत खुश हैं। हमारा तो सिल्वर ही गोल्ड जैसा है और जिसका (अरशद) गोल्ड आया है, वो भी हमारा ही लड़का है। मेहनत करता है।'

अख्तर ने नीरज चोपड़ा की मां की तारीफ करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लिया और ट्वीट में लिखा, गोल्ड जिसका है, वो भी हमारा ही लड़का है। ये बात सिर्फ एक मां ही कह सकती है। अद्भुत।'

Ad

फाइनल मैच में नीरज चोपड़ा के पांच थ्रो रहे फाउल

फाइनल मुकालबे में नीरज चोपड़ा इंजरी के चलते सही लय में नजर नहीं आए थे। फाइनल मैच में वह सिर्फ एक ही प्रयास में सही थ्रो फेंकने में कामयाब हो पाए थे। उनके पांच थ्रो फाउल थे। इससे वह थोड़े निराश भी नजर आए थे। अरशद फाइनल में दो बार 90 मीटर का आंकड़ा पार करने में सफल हुए थे। उन्होंने अपने आखिरी प्रयास में 92.97 मीटर का थ्रो फेंका और गोल्ड मेडल पक्का किया।

मैच के बाद गोल्ड जीतने पर नीरज ने भी अरशद को बधाई दी थी। उन्होंने कहा कि आज उनका (अरशद) दिन था और उन्होंने काफी मेहनत भी की थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications