Harbhajan Singh wants Varun Chakravarthy in playing 11: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग स्टेज मैच में भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही अपनी तैयारी को आजमाने के लिए मैदान में उतरेंगे। ये दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, लेकिन अब मुकाबला ग्रुप को टॉप करने के लिए होगा। जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वह ग्रुप ए को टॉप करेगी और सेमीफाइनल में उसका सामना आस्ट्रेलिया से होगा। इस मैच से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने डिमांड की है कि वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए। हरभजन का मानना है कि भारत को इस मैच में चार स्पिनर्स के साथ उतरना चाहिए।
अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि अगर भारत इस मैच में चार स्पिनर्स के साथ उतरता है तो उनके पास तेज गेंदबाजों को अच्छा ब्रेक देने का मौका रहेगा।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमें वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में देखने का मौका मिलेगा। शायद गौतम गंभीर ये सोचेंगे कि न्यूजीलैंड स्पिनर्स को बहुत अच्छा नहीं खेल पाती। शायद यह भी हो सकता है कि यहां चार स्पिनर खेलते हुए दिखें। हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्हें केवल सात या आठ ओवर डालने चाहिए। अगर शमी के साथ हार्दिक नई गेंद को साझा करते हैं और फिर हमारे पास चार स्पिनर्स होंगे तो मुझे लगता है कि यह एक अच्छा विकल्प होगा।"
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से ही चक्रवर्ती का करियर पूरी तरह से पलट गया है। टी-20 इंटरनेशनल में सफल वापसी करने के बाद चक्रवर्ती को अचानक वनडे डेब्यू करने का भी मौका मिल गया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू वनडे सीरीज के दौरान उनका वनडे डेब्यू करा दिया गया था। इसके बाद जब चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भारत ने बदलाव किया तो चक्रवर्ती को टीम का हिस्सा बना लिया। हालांकि, अब तक खेले गए दो मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि भारत उन्हें एक्स फैक्टर के रूप में कभी भी इस्तेमाल कर सकता है।