भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा है कि भारत (India) एकदिवसीय क्रिकेट में बीच के ओवरों में कुछ मिस कर रहा है। हरभजन ने कहा कि आर अश्विन और युजवेंद्र चहल दोनों ने दक्षिण अफ्रीका में हाल ही में समाप्त हुई सीरीज के दौरान सपाट पिचों पर रक्षात्मक रुख अपनाया। उनके अनुसार अब टीम में कुछ नया करने का समय है।
इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए हरभजन ने कहा कि मुझे लगता है कि इन दो लोगों (इशांत शर्मा और अश्विन) ने टीम इंडिया के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, चाहे आप टेस्ट क्रिकेट की बात करें या वनडे की। आर अश्विन एक चैम्पियन गेंदबाज हैं लेकिन पूरे सम्मान के साथ कहूँगा कि अब समय आ गया है कि भारत एक विकल्प की तलाश करे। हो सकता है कि कोई ऐसा व्यक्ति हो जो गेंद को अंदर और बाहर लेकर जा सके।
भज्जी ने आगे कहा कि कुलदीप यादव जैसा कोई व्यक्ति एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। हम कुलचा संयोजन पर वापस क्यों नहीं जाते और देखते हैं कि वे मेज पर क्या ला सकते हैं? उन्होंने भारत के लिए मैच जीते हैं। उनके पास वापस जाना अच्छी बात होगी।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के लिए रविचंद्रन अश्विन की अनुपलब्धता की खबरें भी सामने आई है। ऐसे में देखना होगा कि उनकी जगह किसे टीम में शामिल किया जाता है। दक्षिण अफ्रीका में भारतीय गेंदबाजी कमजोर कड़ी साबित हुई थी। यही कारण रहा कि मेजबान टीम ने भारत को आसानी से सीरीज में पराजित करते हुए क्लीन स्वीप कर दिया।
वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज में खेलने के लिए आएगी। मुकाबले अहमदाबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे। एकदिवसीय सीरीज के लिए अहमदाबाद और टी20 के लिए कोलकाता को वेन्यू चुना गया है।