'बांग्लादेश को हल्के में...' - दिग्गज गेंदबाज ने दी टीम इंडिया को खास नसीहत

vishal
team india
भारत को बांग्लादेश की सितंबर -अक्टूबर में मेजबानी करनी है (X/@SPORTYVISHAL, @BCBtigers)

Harbhajan Singh warns Team India ahed of test series against Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है। इस टेस्ट सीरीज को खेलने के लिए बांग्लादेश की टीम भारत का दौरा करेगी। फिलहाल बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है। वहीं, बांग्लादेश के भारत आगमन से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया को सावधान रहने की सलाह दी है।

Ad

हरभजन सिंह की टीम इंडिया को नसीहत

बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के दौरे पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा चुकी है। बांग्लादेश का ये प्रदर्शन देखकर अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को नसीहत दी है। हरभजन ने कहा,

" ये एक शानदार सीरीज होने वाली है। भारतीय टीम काफी सक्षम है। हालांकि, हम बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले सकते। उन्होंने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में हराया है। कभी-कभी छोटी टीमें अच्छा प्रदर्शन करती हैं।"
Ad

19 सितंबर से होगा टेस्ट सीरीज का आगाज

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला कानपुर में 1 अक्टूबर से शुरू होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये टेस्ट सीरीज काफी अहम है। इस सीरीज में टीम इंडिया को अपनी तैयारियों को परखने का मौका मिलेगा। इसके बाद, भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए ये सभी मैच काफी अहम होने वाले हैं।

हरभजन ने जय शाह को दी बधाई

हाल ही में जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के चेयरमैन नियुक्त किए गए, जिसको लेकर हरभजन ने जय शाह को बधाई दी है। भज्जी ने कहा,

"मैं जय शाह को आईसीसी का चेयरमैन बनने पर बधाई देता हूं। जब भी कोई भारतीय आईसीसी का चेयरमैन बनता है तो हमें बहुत खुशी होती है। मैं चाहता हूं कि जैसे उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बढ़ावा दिया है वे दूसरे देश के क्रिकेट को भी दें।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications