हरभजन सिंह करेंगे विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की कप्तानी

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब टीम की कप्तानी करेंगे और युवराज सिंह टीम के उपकप्तान होंगे। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। विजय हजारे ट्रॉफी प्रतियोगिता 7 फरवरी से 16 फरवरी तक कर्नाटक के अलूर में खेली जाएगी। पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा की अगुवाई में पीसीए की सीनियर चयन समिति ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब टीम का चयन किया है। टीम में इंडियन प्रीमियर लीग के कई स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से मनन वोहरा, मनदीप सिंह, गुरकीरत सिंह मान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, बरिंदर सिंह सरन जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में जबरदस्त बल्लेबाजी करने वाले शुबमन गिल को भी टीम में शामिल किया गया है। पंजाब की टीम अपना पहला मैच 7 फरवरी को हरियाणा के खिलाफ खेलेगी जिसके लिए पूरी टीम इस प्रकार है। हरभजन सिंह (कप्तान), युवराज सिंह (उपकप्तान), मनन वोहरा, मनदीप सिंह, गुरकीरत सिंह मान, अभिषेक गुप्ता, गितांश खेरा, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, मनप्रीत सिंह ग्रेवाल, बरिंदर सिंह सरन, मयंक वारकंडे और शरद लुंबा। गौरतलब है बंगाल और मुंबई ने भी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया था। मुंबई के कप्तान आदित्य तारे होंगे और उपकप्तान धवल कुलकर्णी होंगे जबकि बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी होंगे। बंगाल की टीम अपना पहला मैच 5 फरवरी को महाराष्ट्र के खिलाफ खेलेगी। अंडर-19 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 4 विकेट चटकाने वाले इशान पोरेल को भी बंगाल की टीम में शामिल किया गया है। वहीं दिल्ली का कप्तान तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को बनाया गया है। दिल्ली जिला क्रिकेट संघ ने इसका ऐलान किया। प्रदीप सांगवान को 15 सदस्यीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है। हालांकि टीम में गौतम गंभीर, ऋषभ पंत और उन्मुक्त चंद जैसे खिलाड़ी हैं इसके बावजूद इशांत को दिल्ली टीम की कमान सौंपी गई है।