टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट हो गए हैं और अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में वो टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। इससे पहले ये खबर आई थी कि हार्दिक इंजरी की वजह से आईपीएल से बाहर हो सकते हैं।
हार्दिक पांड्या को इससे पहले आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का कप्तान नियुक्त किया गया है लेकिन हाल ही में खबर आई कि अपनी एंकल इंजरी की वजह से वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं और अफगानिस्तान सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे।
हार्दिक पांड्या अब पूरी तरह से फिट हैं - सोर्स
हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट हो गए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक अफगानिस्तान सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान भी होंगे। सोर्स ने बताया,
हार्दिक पांड्या अपने एंकल इंजरी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और अब वो हर रोज ट्रेनिंग कर रहे हैं। वो पूरी तरह से फिट हैं और उनके आईपीएल से बाहर होने की खबर महज एक अफवाह थी। अभी आईपीएल में चार महीने बचे हैं और इसी वजह से इस तरह की चीजें सिर्फ कयास भर हैं।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे और तब से ही मैदान में नजर नहीं आये हैं। टूर्नामेंट में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ चोट लगी थी और उसके बाद वो शेष मैचों से बाहर हो गए थे। इंजरी की वजह से ही वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज और दक्षिण अफ्रीका दौरे का भी हिस्सा नहीं बने।
हार्दिक को लेकर चौंकाने वाली खबर तब सामने आई थी जब वो मुंबई इंडियंस की टीम में चले गए और उन्हें टीम का कप्तान भी बना दिया गया।