T20 World Cup के बाद भारतीय टीम को घरेलू मैदानों पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलना है। बीसीसीआई अगले कुछ दिनों में इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा करेगी जिसमें बदलाव की संभावना काफी ज्यादा नजर आ रही है। भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर किया जा सकता है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण टीम से बाहर किये जा सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में भी दोनों खिलाड़ियों का खेल देखा गया है और इसमें वे कहीं से भी प्रभावशाली नजर नहीं आए। हार्दिक पांड्या चोट के बाद वापस जरुर आए हैं लेकिन गेंदबाजी में अब भी वह अपना बेस्ट नहीं दे पा रहे हैं। टीम में उन्हें बतौर ऑल राउंडर शामिल किया गया है लेकिन गेंदबाजी वह काफी समय से नहीं कर रहे और बैटिंग में उनकी फॉर्म नहीं है। ऐसे में उनको टीम में रखने के बारे में नहीं सोचा जाएगा।
भुवनेश्वर कुमार के साथ भी कुछ इसी तरह की समस्या रही है। उनके पास गति में कमी है और स्विंग भी नहीं हो रही है। ऐसे में उनकी गेंदों का असर बल्लेबाजों के ऊपर नजर नहीं आया है। उन्हें भी कीवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम से बाहर किया जा सकता है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को रेस्ट दिया जा सकता है।
आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखाने वाले कुछ खिलाड़ी जैसे ऋतुराज गायकवाड़, आवेश खान और युजवेंद्र चहल टीम में दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा टी20 कप्तान के नाम का ऐलान भी होना है। रोहित शर्मा दौड़ में सबसे आगे बताए गए हैं लेकिन कीवी टीम के खिलाफ सीरीज में उनको रेस्ट देकर केएल राहुल को जिम्मेदारी दी जा सकती है। दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच जयपुर में 17 नवम्बर से खेला जाएगा।