ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे और चौटे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। एड़ी की चोट की वजह से शुरूआती दो मैचों से बाहर रहने वाले ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ सीरीज से बाहर हो गए हैं। चयन समिति ने उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है। इसके अलावा ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या भी अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किये गए हैं। तीसरा टेस्ट मेलबर्न और चौथा टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की पुष्टि करते हुए टीम में किये गए फेरबदल के बारे में जानकारी दी। पृथ्वी शॉ के लिए यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि वे अभ्यास मैच में ही चोटिल होकर बाहर हो गए। पांड्या ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी ए बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम में स्थान बनाया है।
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट एडिलेड में खेला गया था और भारतीय टीम ने इसे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। दूसरा टेस्ट पर्थ में खेला जा रहा है और भारतीय टीम हार के कगार पर है, पांचवें दिन का खेल होना अभी बाकी है।
मुरली विजय और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी पहले दो टेस्ट मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रही है। ऐसे में तीसरे टेस्ट के लिए मयंक अग्रवाल से पारी की शुरुआत कराई जा सकती है। तेज गेंदबाजों के लिए मददगार ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर हार्दिक पांड्या को आजमाया जा सकता है। गेंदबाजी के अलावा पांड्या की बल्लेबाजी से टीम में मजबूती दिखेगी और इसका फायदा टीम इंडिया को मिलेगा।
भारतीय टीम
विराट कोहली, मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पन्त, पार्थिव पटेल आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, हार्दिक पांड्या।
ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें