हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी नताशा से फिर से करेंगे शादी, 14 फरवरी को उदयपुर में लेंगे सात फेरे 

हार्दिक पांड्या फिर से करने वाले हैं नताशा स्टेनकोविक से शादी
हार्दिक पांड्या फिर से करने वाले हैं नताशा से शादी

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी लवलाइफ को लेकर एक बार फिर से चर्चा में है। दरअसल, पांड्या अपनी ही पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) के साथ फिर से शादी करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कपल 14 फरवरी को उदयपुर में परंपरागत रूप से शादी रचाने वाला है। हालाँकि, इस शादी को लेकर अभी तक पांड्या परिवार की ओर से कोई भी पुष्टि नहीं की गई है।

बता दें कि हार्दिक और नताशा ने 13 मई, 2020 को मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी और दोनों का एक बेटा भी है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक और नताशा पहले ही उदयपुर में अपनी शादी का जश्न मनाना चाहते थे लेकिन तब उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी और सब कुछ जल्दी में हो गया था। इस वजह से शादी का ग्रैंड सेलिब्रेशन नहीं हो पाया था। लेकिन दोनों अब अपने प्यार का जश्न एक भव्य शादी समारोह के साथ मनाने का फैसला किया है।

इस शादी से जुड़ी रस्में 13 फरवरी से शुरू होंगी और 16 फरवरी तक चलेंगी। इस दौरान हल्दी, मेहंदी, और संगीत जैसी सभी रस्में बड़ी धूमधाम से मनाने की तैयारियां हैं। शादी की तैयारियां पिछले वर्ष नवंबर से शुरू हो गई थीं। अपनी शादी के खास मौके पर नताशा एक प्राचीन सफेद डोल्से और गब्बाना गाउन पहनेगी।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम का हिस्सा नहीं हैं हार्दिक पांड्या

गौरतबल है कि इस समय भारत अपनी घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। सीरीज के पहले मैच में भारत ने मेहमान टीम को एक पारी और 132 रनों से हराकर शानदार शुरुआत की है। सीरीज के पहले दो मैचों के लिए चुनी गई टीम में हार्दिक को नहीं चुना गया है। पांड्या पिछले कुछ समय से टेस्ट फॉर्मेट में नहीं खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीत के बाद, हार्दिक ने कहा था कि जब मुझे महसूस होगा कि यह टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने का सही समय है, तो मैं वापसी करूंगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications