IND vs SA 1st T20 Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज (8 नवंबर) को खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में होने जा रही इस टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के पास गेंदबाजी में एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।
डरबन में खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया भले ही दक्षिण अफ्रीका का सामना करने जा रही है, लेकिन भारतीय टीम के ये दोनों ही स्टार खिलाड़ी एक-दूसरे से मुकाबला करते हुए नजर आएंगे। अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या इस वक्त टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में विकेट के मामले में बराबरी पर है। इन दोनों के नाम 87-87 विकेट हैं।
अर्शदीप और हार्दिक के पास भारत का चौथा सबसे सफल टी20 गेंदबाज बनने का मौका
पहले टी20 में दोनों ही खिलाड़ियों में से अगर कोई भी विकेट लेता है तो भारत की तरफ से चौथा सबसे बेस्ट गेंदबाज बन जाएगा। साथ ही इनके पास जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका रहेगा। जहां अगर अर्शदीप सिंह या हार्दिक पंड्या 3 विकेट लेते हैं तो वो जसप्रीत बुमराह (89 विकेट) को भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पछाड़ देंगे।
दोनों ही गेंदबाजों के नाम हैं 87-87 टी20 इंटरनेशनल विकेट
अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के लिए 2022 में अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का डेब्यू किया। जिसके बाद से वो अब तक 56 मैच खेले हैं और वो 18.35 की औसत और 8.28 की इकोनॉमी से 87 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं स्टार ऑलराउंडर हार्दिक की बात करें तो उन्होंने 2016 से अब तक 105 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 26.01 की औसत और 8.18 की इकोनॉमी से 87 विकेट हासिल किए हैं। दोनों इस वक्त भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं, लेकिन आज ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज आगे निकल जाएगा।
भारत के लिए अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में युजवेंद्र चहल के नाम सबसे ज्यादा 96 विकेट हैं, उन्होंने 80 मैच खेले हैं। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 87 मैच में 90 विकेट निकाले हैं। तीसरे नंबर पर 70 मैच में 89 विकेट लेकर बुमराह मौजूद हैं।