"बतौर गेंदबाज हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी लक्जरी हैं", दिग्गज ने दिया बड़ा बयान 

हार्दिक पांड्या ने नियमित रूप से गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है
हार्दिक पांड्या ने नियमित रूप से गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बतौर गेंदबाज हार्दिक को भारत के लिए लक्जरी बताया है और साथ ही उनकी गेंदबाजी में हुए सुधारों को लेकर भी खुलकर बात की।

श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी की बागडोर संभाल रहे हार्दिक पांड्या ने सीरीज के शुरुआती दो मैचों में नई गेंद के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की और बल्लेबाजों को काफी मुश्किल में भी डाला। वह गेंद को दोनों तरफ मूव कराते भी नजर आये। उन्होंने सीरीज में अभी तक पांच ओवर की गेंदबाजी की है और महज 25 रन ही खर्च किये हैं। उन्होंने दूसरे टी20 में दो ओवर की गेंदबाजी की और 13 रन दिए, जब विपक्षी टीम पावरप्ले में आक्रमण करने को देख रही थी।

स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान बांगर से पूछा गया कि क्या हार्दिक पंड्या लंबे समय के नजरिए से सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के लिए लक्जरी गेंदबाज हैं, इस पर उन्होंने कहा,

यह एक बड़ी लक्जरी है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भारत को कई बार मैच जिताए हैं लेकिन उनकी गेंदबाजी पर सवालिया निशान थे। वह अब स्टंप के काफी करीब आ रहे हैं, उनका संतुलन अच्छा हो गया है और रिलीज बेहतर हो गई है।

हार्दिक अपनी गेंदबाजी का लुत्फ़ उठा रहे हैं - संजय बांगर

पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच को लगता है कि हार्दिक अपनी गेंदबाजी का लुत्फ़ उठा रहे हैं और इसी वजह से उन्हें सकारात्मक नतीजे मिल रहे हैं। बांगर ने कहा,

वह कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं, आउटस्विंग और इनस्विंग को मिलाने की कोशिश कर रहे हैं, जो दिखाता है कि वह कितने आश्वस्त हैं। वह स्टंप के करीब आ रहे हैं और गेंद को स्विंग करा रहे हैं। मुझे लगता है कि वह अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं और इस वजह से आप उनकी गेंदबाजी में इस तरह के नतीजे देख रहे हैं।

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से ब्रेक पर चले गए थे और उन्होंने लम्बे समय तक दूरी बनाये रखी। इसके बाद आईपीएल 2022 में वापसी की और अपनी कप्तानी और ऑलराउंड खेल से गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया। इसके बाद, उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई और तब से वह जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now