Hardik Pandya Could Return In Test Team : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका टूर के बाद से ही एक भी मुकाबला नहीं खेला है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से उनकी वापसी हो सकती है। हालांकि इससे पहले हार्दिक पांड्या इस वक्त रेड बॉल से काफी प्रैक्टिस कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या की हाल ही में कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें उन्हें लाल गेंद से प्रैक्टिस करते हुए देखा गया था।
हार्दिक पांड्या की अगर बात करें तो काफी समय से वो टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। वो केवल वनडे और टी20 क्रिकेट ही खेलते थे। ऐसे में लाल गेंद से उन्होंने जिस तरह से प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है, उसे देखते हुए लगता है कि अब जल्द ही उनकी भारतीय टेस्ट टीम में भी वापसी हो सकती है।
हार्दिक पांड्या को रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए कहा गया - रिपोर्ट
हार्दिक पांड्या इस वक्त रेड बॉल से काफी प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसी बीच उनको लेकर एक बड़ा अपडेट भी सामने आया है कि आखिर क्यों हार्दिक लाल गेंद से प्रैक्टिस कर रहे हैं। स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या को रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए कहा गया है। इसकी वजह यह है कि उन्हें भारत की टेस्ट टीम में दोबारा लाने के लिए विचार किया जा रहा है। ऐसे में हार्दिक पांड्या को रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए कहा गया है, ताकि वो रेड बॉल फॉर्मेट के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएं।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि इसके एक साल बाद 2018 में ही वो इंजरी की वजह से बाहर हुए और उसके बाद कभी टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए। हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में टेस्ट मैच खेला था। लगातार चोटिल होने की वजह से हार्दिक ने टेस्ट क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था। हालांकि अब ऐसा लगता है कि लंबे समय के बाद वो इस फॉर्मेट में खेलते हुए दिखने वाले हैं। टीम इंडिया को उनके जैसे फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की जरूरत है।