हार्दिक पांड्या का ICC रैंकिंग में धमाका, भारत को चैंपियन बनाकर खुद बने नंबर 1 ऑलराउंडर, अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा

South Africa v India: Final - ICC Men
हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया था

Hardik Pandya ICC Number 1 T20I All-Rounder: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का समापन हो चुका है और अब आईसीसी ने अपना साप्ताहिक रैंकिंग अपडेट भी जारी कर दिया है। आईसीसी के अपडेट में सबसे ज्यादा उथल-पुथल ऑलराउंडर खिलाड़ियों की टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में देखने को मिल रही है, जिसमें भारत के हार्दिक पांड्या को जबरदस्त फायदा हुआ है और वह श्रीलंका के कप्तान वानिन्दु हसरंगा के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। हार्दिक और हसरंगा के 222 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं।

हार्दिक पांड्या ने पहले स्थान पर की वानिन्दु हसरंगा की बराबरी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले हार्दिक पांड्या को ऑलराउंडर रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ, जिसकी वजह से उन्होंने पहले स्थान पर वानिन्दु हसरंगा की बराबरी कर ली। हार्दिक ने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी में सिर्फ नाबाद 5 रन बनाए थे लेकिन गेंदबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और 20 रन देकर 3 विकेट निकाले थे। उन्होंने अंतिम ओवर में डेविड मिलर का विकेट लेकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी थी।

वहीं, पूरे टी20 वर्ल्ड कप में खेले 8 मैचों की 6 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 151.57 के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में 7.64 के इकॉनमी रेट से 11 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने साबित कर दिया कि वह ऑलराउंडर के रूप में टीम इंडिया में कितनी अहमियत रखते हैं।

ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप 10 में हुए अन्य बदलाव

ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस, ज़िम्बाबवे के कप्तान सिकंदर रजा और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को भी एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। ये तीनों क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। वहीं, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी चार स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर खिसक गए हैं। इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन भी एक स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम और इंग्लैंड के मोईन अली एक-एक स्थान के नुकसान से क्रमशः नौवें और दसवें स्थान पर हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को हुआ फायदा

टी20 की गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के अक्षर पटेल एक स्थान के फायदे से सातवें, कुलदीप यादव तीन स्थान के फायदे से संयुक्त आठवें, जसप्रीत बुमराह 12 स्थान के फायदे से 12वें और अर्शदीप सिंह चार स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्खिया सात स्थान के फायदे से दूसरे और तबरेज शम्सी पांच स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, इंग्लैंड के आदिल रशीद अभी भी टॉप पर हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now