5 bowler who picks most t20i wicket for India: साल 2006 में टीम इंडिया ने पहली बार टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था और तब किसी को भी अंदाजा नहीं था कि यह फॉर्मेट भारत में अलग ही लोकप्रियता हासिल करेगा। इसकी शुरुआत 2007 में हुई है, जब भारत ने पाकिस्तान को हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था और फिर अगले ही साल आईपीएल की शुरुआत हो गई। इस फ्रेंचाइजी लीग की शुरुआत के बाद से टी20 फॉर्मेट का चलन काफी बढ़ गया और अब लगभग हर देश इसे बढ़ावा दे रहा है।
शुरुआत में टी20 फॉर्मेट को सिर्फ बल्लेबाजों के लिए माना जाता था लेकिन कुछ गेंदबाजों ने इस मान्यता को गलत साबित किया और अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को जमकर छकाया और उनके विकेट भी चटकाए। हाल ही में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता, इसमें भी गेंदबाजों की भूमिका अहम रही। ऐसे में इस बात को नकारना मुश्किल है कि यह फॉर्मेट गेंदबाजों के लिए नहीं है। इसके मद्देनजर हम ऐसे 5 गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट झटके हैं।
5. अर्शदीप सिंह
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कम समय में ही भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी खास जगह बना ली है। साल 2022 में डेब्यू करने वाले अर्शदीप ने अभी तक 55 मैच खेले हैं और 18.26 की औसत से 86 विकेट चटकाए हैं। वह भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं।
4. हार्दिक पांड्या
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी भारत के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया है। हार्दिक ने साल 2016 में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था और तब से टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं। उनके नाम 103 मैचों में 87 विकेट दर्ज हैं।
3. जसप्रीत बुमराह
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। बुमराह ने इस फॉर्मेट में कई बार खुद को मास्टर साबित किया है और इसका नमूना टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी देखने को मिला था। उन्होंने अभी तक भारत के लिए 70 मैचों में 89 विकेट चटकाए हैं।
2. भुवनेश्वर कुमार
टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लंबे समय तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय गेंदबाजी की बागडोर संभाली। हालांकि, अब वह अपनी जगह खो चुके हैं लेकिन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अभी भी टीम इंडिया के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 87 मैचों में 23.10 की औसत से 90 विकेट अपने नाम किए हैं।
1. युजवेंद्र चहल
भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा युजवेंद्र चहल ने किया है। हालांकि, मौजूदा समय में चहल भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन एक समय पर उनका जलवा था। चहल ने 80 मैचों में 25.09 की औसत से 96 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार पारी में पांच विकेट भी चटकाए हैं।