एम एस धोनी के संन्यास के बाद सारी जिम्मेदारी मेरे ऊपर आ गई, हार्दिक पांड्या ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

New Zealand v India - 3rd T20
एम एस धोनी को लेकर पांड्या की प्रतिक्रिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली जीत के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक चौंकाने वाली बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि एम एस धोनी ने जबसे संन्यास लिया है तबसे उन्होंने काफी संभलकर खेलना शुरू कर दिया है। पांड्या के मुताबिक धोनी के संन्यास के बाद उनके ऊपर काफी जिम्मेदारी आ गई है और वो उस जगह को भरने की कोशिश कर रहे हैं।

Ad

भारतीय टीम ने अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 168 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बेहतरीन शतक की बदौलत कीवी टीम के सामने 235 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेहमान टीम सिर्फ 66 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शुभमन गिल ने 63 गेंद पर 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 126 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं हार्दिक पांड्या ने 17 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए।

एम एस धोनी का रोल अब मुझे निभाना है - हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने स्ट्राइक रोटेट करने पर ज्यादा ध्यान दिया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,

मुझे हमेशा छक्के लगाने में मजा आता है लेकिन यही जीवन है। अब मुझे समझदारी से खेलना होगा। मैं पार्टनरशिप में यकीन करता हूं और मैं अपने बैटिंग पार्टनर और टीम को ये यकीन दिलाना चाहता हूं कि मैं यहां पर हूं। मैंने इन खिलाड़ियों से ज्यादा मुकाबले खेले हैं और इसी वजह से पता है कि दबाव में कैसे खेलना है और माहौल को शांत बनाए रखना है। शायद इसके लिए मुझे अपने स्ट्राइक रेट को कम करना पड़े। मैं हमेशा नए रोल लेने के लिए तैयार रहता हूं। माही भाई जब खेल रहे थे तब मैं युवा था और हर जगह ताबड़तोड़ शॉट खेलता था। लेकिन उनके संन्यास के बाद अचानक सारी जिम्मेदारी मेरे ऊपर आ गई है। मुझे इसकी परवाह नहीं है। हम रिजल्ट हासिल कर रहे हैं और इसके लिए स्लो भी खेलना पड़े तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications