श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आगाज से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने श्रीलंकाई टीम को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि उन्हें अब पता चलेगा कि भारत में भारत के खिलाफ खेलना कैसा होता है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के मुताबिक भारतीय प्लेयर्स का बॉडी लैंग्वेज ही श्रीलंका को डराने के लिए काफी होगा।
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेलेगी। टी20 सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है। इनकी जगह युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया है।
कप्तान हार्दिक पांड्या चाहेंगे कि अपनी कप्तानी में टीम को एक और सीरीज जिताएं ताकि उनकी दावेदारी और मजबूत हो सके। श्रीलंका ने पिछली बार एशिया कप में भारत को हराकर चौंका दिया था और इसी वजह से टीम उसका भी हिसाब बराबर करना चाहेगी।
हम अपने बॉडी लैंग्वेज से श्रीलंका पर दबाव बनाएंगे - हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने सीरीज के आगाज से पहले अपने बयान से श्रीलंका पर दबाव बनाने की कोशिश की है। प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा,
हम कोई हिसाब बराबर नहीं करना चाहते हैं, केवल अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हां लेकिन एक बात मैं ये कह सकता हूं कि उन्हें अब ये एहसास हो जाएगा कि वो भारत में भारत के खिलाफ खेल रहे हैं। इसलिए हमें उन्हें स्लेज करने की जरूरत नहीं है। उन्हें उकसाने या डराने के लिए हमारा बॉडी लैंग्वेज ही काफी है और हम ऐसा ही करेंगे।
आपको बता दें कि श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने भी भारत में भारत के खिलाफ खेलने को काफी चुनौतीपूर्ण बताया है। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलना मुश्किल है। हालांकि उन्होंने कड़ी टक्कर देने की बात जरूर कही है।