हार्दिक पांड्या ने सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, नताशा स्टेनकोविक के एक्स बॉयफ्रेंड ने लुटाया प्यार

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या की तस्वीर (photo credit: instagram/hardikpandya93)

Hardik Pandya Birthday celebration: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने शुक्रवार (11 अक्टूबर) को अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। हार्दिक के इस खास मौके पर देशभर में मौजूद फैंस ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी, साथ ही उनके साथी खिलाड़ियों ने भी खास अंदाज में बधाई दी। इसी साल 2024 में हार्दिक पांड्या के जीवन में जो हुआ वह किसी से छिपा नहीं है।

Ad

जहां टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शानदार जीत के बाद हार्दिक पांड्या सुर्खियों में रहे, वहीं जुलाई में उनका तलाक भी हो गया। तलाक के बाद नताशा अपने बेटे के साथ अपने घर चली गईं और हार्दिक काफी अकेले नजर आए। तलाक के दो महीने बाद दोनों ने मूव ऑन कर लिया है और अपने करियर में आगे बढ़ रहे हैं। हार्दिक पांड्या की क्रिकेटजर्नी बेहद संघर्षभरी रही है, उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। लेकिन आज हार्दिक पांड्या बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं। हार्दिक पांड्या ने शुक्रवार शाम अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है। हार्दिक की तस्वीरों को देख फैंस के साथ नताशा स्टेनकोविक के एक्स बॉयफ्रेंड ने भी प्यार लुटाया है।

हार्दिक पांड्या की पोस्ट पर खास शख्स ने लुटाया प्यार

हार्दिक पांड्या ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है। हार्दिक पांड्या ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

यह साल उतार-चढ़ाव से भरा साल रहा है। बर्थडे सेलिब्रेट करने के साथ-साथ सकारात्मकता और महत्वाकांक्षा के साथ आगे बढ़ने का भी समय है। सभी के आशीर्वादों के लिए आभारी हूं, और गलतियों से सीखने के लिए दृढ़ हूं। आपकी सभी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, मैं इस नए साल में नई प्रेरणा और ढेर सारे प्यार के साथ आगे बढ़ रहा हूं।

हार्दिक पांड्या की इस पोस्ट पर हजारों कमेंट्स और लाइक्स आ चुके हैं। फैंस अपने- अपने ढंग से हार्दिक पांड्या के बर्थडे पर प्यार जता रहे हैं। हार्दिक पांड्या के बर्थ डे फैंस के साथ- साथ नताशा स्टैनकोविक के एक्स बॉयफ्रैंड अली गोनी भी खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने हार्दिक की पोस्ट को लाइक कर प्यार जताया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications