'हार्दिक पांड्या को क्यों नहीं बनाया गया कप्तान?' गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ बड़ा खुलासा

हार्दिक पांड्या की कप्तानी को लेकर आया बड़ा बयान (Photo Credit - Getty/@mufaddal_vohra)
हार्दिक पांड्या की कप्तानी को लेकर आया बड़ा बयान (Photo Credit - Getty/@mufaddal_vohra)

Gautam Gambhir Press Conference Hardik Pandya Captaincy : श्रीलंका दौरे के लिए हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का कप्तान नहीं बनाए जाने को लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि क्यों हार्दिक पांड्या कप्तानी की रेस से बाहर हो गए और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बना दिया गया। अगरकर के मुताबिक हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर समस्या बनी रहती है और इसी वजह से उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया।

Ad

दरअसल श्रीलंका टूर के लिए जब भारत की टी20 टीम का ऐलान हुआ तो फिर हार्दिक पांड्या को कप्तान नहीं बनाया गया। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना दिया गया। टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या उप कप्तान थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें कप्तान ना बनाकर सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंप दी गई और इस फैसले से हर किसी को हैरानी हुई।

हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर बड़ा सवाल था - अजित अगरकर

हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और इस दौरान उनके साथ अजित अगरकर भी मौजूद थे। जब हार्दिक पांड्या को कप्तान नहीं बनाने के बारे में सवाल पूछा गया तो चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने कहा,

सूर्यकुमार यादव को इसलिए टी20 टीम का कप्तान बनाया गया, क्योंकि वो इसके हकदार हैं। वो टी20 के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। आप ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहते हैं जो सभी मैचों में खेल सके। हार्दिक पांड्या की फिटनेस उनके लिए बड़ी चुनौती है।

टीम इंडिया को 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने के साथ उपकप्तान के रूप में शुभमन गिल पर भरोसा जताया गया है। हालांकि, उम्मीद थी कि टी20 वर्ल्ड कप में उपकप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या ही रोहित शर्मा की जगह लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस फैसले को लेकर काफी सवाल भी उठे थे। कई सारे लोगों का मानना था कि हार्दिक पांड्या के साथ अन्याय हुआ है। पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर ने इस फैसले पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव अच्छे कप्तान हैं लेकिन हार्दिक के साथ थोड़ा अन्याय जरुर हुआ है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications