भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ) का पहला मुकाबला 27 जनवरी को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम काम्प्लेक्स में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले सभी के मन में सवाल था कि इशान किशन के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा, क्योंकि स्क्वाड में शुभमन गिल के साथ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भी हैं जो लम्बे समय बाद टीम में वापस आये हैं। हालाँकि, कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने साफ़ कर दिया है कि पहले टी20 में इशान और गिल ही भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे और शॉ को अपने मौके का इंतजार करना होगा। पांड्या के मुताबिक, गिल काफी टाइम से टी20 स्क्वाड हिस्सा हैं और ओपनर के तौर पर अच्छा भी कर रहे हैं।
शुभमन गिल का हालिया फॉर्म काफी शानदार रहा है। उन्होंने पिछले कुछ समय में मिले मौकों को अच्छे से भुनाया है। अपनी पिछली चार पारियों में गिल तीन शतक जड़ चुके हैं और उसमें एक को दोहरे शतक में तब्दील किया था। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी जबरदस्त बल्लेबाजी की और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने दोहरा शतक सीरीज के पहले ही मुकाबले में बनाया था, जो हैदराबाद में खेला गया था।
पृथ्वी शॉ को करना होगा इन्तजार - हार्दिक पांड्या
मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक ने कहा,
पृथ्वी शॉ को अपने मौके का इंतजार करना होगा क्योंकि शुभमन गिल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और पहले से ही टी20 टीम का हिस्सा थे।
आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 2021 के श्रीलंका दौरे पर खेला था। इसके बाद से ही उन्हें टीम में मौका नहीं मिल रहा था। हालाँकि, घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उन्होंने अच्छा खेल दिखाया जिसने चयनकर्ताओं को उन्हें वापस चुनने पर मजबूर किया। शॉ को एक विस्फोटक ओपनर माना जाता है और वह अपने खेल से कुछ ही ओवरों में मैच का रूख मोड़ने का माद्दा रखते हैं। देखना होगा कि इस सीरीज में उन्हें प्लेइंग XI में किस मैच में मौका मिलेगा।