भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि पहले मैच में कौन ओपन करेगा। हार्दिक पांड्या के मुताबिक शुभमन गिल (Shubman Gill) ही पहले मैच में ओपन करेंगे और कोई बदलाव नहीं किया जाएगा क्योंकि वो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
शुभमन गिल ने इस साल वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने छह वनडे मैचों में 113.40 की जबरदस्त औसत से 567 रन बनाए हैं। इसके अलावा शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में अपना टी20 डेब्यू भी किया था। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वो केवल 58 रन ही बना सके।
शुभमन गिल को लेकर हार्दिक पांड्या ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
हार्दिक पांड्या ने बताया कि शुभमन गिल को ही पहले टी20 में मौका मिलेगा और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
शुभमन गिल ने काफी बेहतरीन काम किया है। इसलिए मौके की कोई बात ही नहीं है। शुभमन गिल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, इसलिए उन्हें मौका मिलना सही है।
आपको बता दें कि भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया और आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान भी हासिल किया। टीम के जबरदस्त प्रदर्शन में गिल का अहम योगदान रहा। इस सीरीज के पहले मैच में, उन्होंने 208 रनों की एक यादगार पारी खेली थी। इसके बाद, दूसरे मुकाबले में नाबाद 40 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं, इंदौर में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने शानदार 112 रन जड़े। इस तरह उन्होंने 180 की लाजवाब औसत से 360 रन बनाये। अपने शानदार प्रदर्शन से गिल ने कुछ बड़े रिकॉर्ड भी तोड़े। यही वजह है कि शुभमन गिल को लगातार मौका मिल रहा है।