हार्दिक पांड्या को भविष्य में लिमिटेड ओवर्स का बनाया जा सकता है कप्तान, BCCI की बैठक में बड़ा फैसला

New Zealand v India - 3rd T20
हार्दिक पांड्या को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को फ्यूचर में इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का अगला कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। उन्हें लिमिटेड ओवर्स टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। बीसीसीआई की बैठक में इस मुद्दे पर बातचीत हुई।

बीसीसीआई के अधिकारियों ने अपनी बैठक में हार्दिक पांड्या की कप्तानी को लेकर बात की। हालांकि उससे पहले उन्हें थोड़ा टाइम दिया जाएगा। रोहित शर्मा को अभी रिप्लेस करने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है लेकिन बीसीसीआई वनडे और टी20 की कप्तानी हार्दिक को देने के बारे में सोच जरूर रही है।

हार्दिक पांड्या को कप्तानी देने के बारे में विचार किया जा रहा है - सोर्स

बोर्ड इस मामले में हार्दिक पांड्या के विचारों का इंतजार कर रहा है। आखिरी फैसला नई सेलेक्शन कमेटी के गठन के बाद ही लिया जाएगा। इंडिया टुडे के मुताबिक एक सोर्स ने बताया,

बीसीसीआई ने हार्दिक के साथ इस बारे में बात की और उन्हें कुछ दिनों का टाइम दिया है ताकि वो जवाब दे सकें। देखते हैं कि वो क्या सोचते हैं। अभी तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है लेकिन उनको कप्तानी देने के बारे में सोचा जरूर जा रहा है। देखते हैं कि चीजें आगे कैसे जाती हैं।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का हालिया परफॉर्मेंस सही नहीं रहा है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई और ना ही टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम फाइनल में जा पाई। यही वजह है कि टीम के ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं और खासकर रोहित शर्मा के कप्तानी की काफी आलोचना की जा रही है। वहीं फ्यूचर को देखते हुए हार्दिक पांड्या को कप्तानी देने के बारे में बात हो रही है। हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब जिताया था और इसी वजह एक कप्तान के तौर पर उनकी प्रतिभा के ऊपर किसी को शक नहीं है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now