रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है, जिसमें स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी शामिल हैं। हार्दिक आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं और वह इस मौके पर केक काटते हुए दिखे हैं।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें हार्दिक अपने साथी खिलाड़ियों की मौजूदगी में केक काट रहे हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हार्दिक के साथ इस मौके पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल और ऋषभ पंत भी नजर आ रहे हैं। इन खिलाड़ियों के अलावा कोच राहुल द्रविड़ भी इस मौके पर हार्दिक के जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं।
हार्दिक के जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाओं का दौर जारी है। उनके साथी खिलाड़ी और चाहने वाले जन्मदिन मना रहे हैं। हार्दिक के बड़े भाई और भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या ने भी ट्विटर के जरिये उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। इसके अलावा क्रुणाल ने हार्दिक की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।
क्रुणाल ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे बच्चू आई लव यू। तुम जैसा कोई भी नहीं है। खुद पर विश्वास रखना जारी रखो। सभी को प्रेरित करते रहो और बस याद रखो कि मैं हमेशा तुम्हारा साथ दूंगा।'
गेंद से और प्रभाव छोड़ सकते हैं हार्दिक - पोंटिंग
हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि हार्दिक अपनी गेंदबाजी से और प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने इस बारे में कहा, "हार्दिक के पिछले कुछ महीने शायद उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ रहे हैं। मुझे लगता है कि हार्दिक के पास गेंद के साथ प्रभाव डालने का अधिक मौका होगा और बल्ले से भी अधिक योगदान देना चाहेंगे।"
वहीं मैक्सवेल और हार्दिक में से कौन बेहतर है? इस सवाल का जवाब देते हुए पोंटिंग ने आगे कहा, "मैक्सवेल टी20 क्रिकेट में काफी कम बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि वह हार्दिक की तुलना में अधिक रन बनाएंगे। दूसरी तरफ हार्दिक ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की तुलना में अधिक विकेट ले लेंगे।"