भारत के T20 World Cup से बाहर होने के बाद हार्दिक पांड्या ने किया खास पोस्ट, साथी खिलाडियों के लिए कही अहम बात 

Ankit
हार के बाद हार्दिक ने लिखा प्यारा संदेश
हार के बाद हार्दिक ने लिखा प्यारा संदेश

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सफर सेमीफाइनल में समाप्त हो गया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। यह हार भारतीय खिलाड़ियों और समर्थकों के लिए बुरे सपने से कम नहीं होगी। इस बीच भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने हार के बाद अपने साथी खिलाड़ियों और फैंस के लिए एक संदेश लिखा है।

Ad

हार्दिक ने अपने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और इनके साथ संदेश में लिखा, 'निराश हूं, आहत हूं, सदमें में हूं। हम सभी के लिये इस नतीजे को स्वीकार कर पाना मुश्किल है। मैंने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ रिश्ते का आनंद उठाया है। हमने हर कदम पर एक दूसरे के लिये लड़ाई लड़ी। हमारे सहयोगी स्टाफ के महीनों के समर्पण और मेहनत के लिये शुक्रिया।'

Ad

मौजूदा वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है लेकिन फैंस ने मैदान में जाकर के भारतीय टीम का जमकर समर्थन किया। भारत ने जिस भी मैदान में मैच खेला, वहां के मैदान टीम के समर्थकों से भरे हुए नजर आए। ऐसे में हार्दिक ने अपने फैंस का भी आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने अपने फैंस के लिए आगे लिखा, 'हमारे फैंस के लिए जिन्होंने हमें हर जगह समर्थन दिया, हम हमेशा उनके आभारी हैं। यह होना नहीं चाहिए था, लेकिन हम इस पर विचार करेंगे और संघर्ष जारी रखेंगे।'

वहीं सेमीफाइनल मैच की बात करें तो भारत ने पहले खेलते हुए हार्दिक और विराट कोहली के अर्धशतकों की मदद से 168/6 का स्कोर बनाया था। मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी के लिए आए हार्दिक ने 33 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स (86*) और जोस बटलर (80*) की पारियों की मदद से 16 ओवर में ही मैच जीत लिया। इंग्लैंड का सामना अब 13 नवंबर को फाइनल में पाकिस्तान से होना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications