Natasa Stankovic Finding love after Divorce: बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को एक दूसरे से अलग हुए काफी समय बीत गया है। तलाक के बाद से दोनों एक ही शहर में रह रहे हैं लेकिन अभी तक दोनों एक-दूसरे से मिले भी नहीं हैं। इन सबके बाद भी दोनों का रिश्ता सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना रहता है। इस वक्त जहांं हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं, वहीं नताशा स्टेनकोविक अपना वेकेशन एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं। नताशा स्टेनकोविक की बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन सबके बीच नताशा स्टेनकोविक के द्वारा दिया गया बयान सामने आया है जिसमे वह बता रही हैं कि वह अपने पुराने रिश्ते से मूव ऑन करके आगे बढ़ना चाहती है।
नए रिश्ते में जाने को तैयार हैं नताशा स्टेनकोविक
हाल ही में एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल ने नताशा स्टेनकोविक का इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कई अहम खुलासे किए। नताशा ने अपने बर्थडे को ‘विशेष और यादगार दिन’ बताया। उन्होंने कहा, "पिछला साल काफी चुनौतीपूर्ण था और मैं इसके लिए आभारी हूं। चुनौतियों से गुजरते हुए हम समझदार होते हैं और मुझे यह बहुत पसंद है। कई अनुभव हुए, इसलिए मेरा मानना है कि हम उम्र के साथ नहीं बल्कि अनुभवों के साथ परिपक्व होते हैं।"

नताशा ने आगे कहा कि जहां तक फिर से प्यार पाने की बात है, तो जैसा कि मैं आने वाले साल को देखती हूं, मैं निश्चित रूप से नए अनुभवों, अवसरों और शायद प्यार के लिए तैयार हूं। मैं इसके खिलाफ नहीं हूं। ऐसा लग रहा है कि वह अपने पुराने रिश्ते से मूव ऑन कर चुकी हैं और आगे बढ़ने के लिए भी तैयार हैं।
साल 2024 में हुए थे हार्दिक और नताशा एक-दूसरे से अलग
गौरतलब है कि साल 2024 के शुरुआत में ही नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या को लेकर खबर आने लगी थी कि दोनों एक-दूसरे से अलग होने वाले हैं। वहीं जुलाई के महीने में दोनों ने ज्वाइंट पोस्ट के जरिए फैंस को तलाक की खबर दी थी। हालांकि तलाक के वक्त हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक दोनों ने ही बेटे की जिम्मेदारी ली थी, जिसको दोनों बखूबी निभा भी रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से हार्दिक पांड्या का नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया से जोड़ा जा रहा है। दोनों ही अपने पुराने रिश्ते से मूव ऑन कर चुके हैं।