आईपीएल में आशीष नेहरा के साथ काम करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं, हार्दिक पांड्या का बयान

Nitesh
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup 2021
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup 2021

गुजरात टाटइंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम के हेड कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) के साथ काम करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हार्दिक पांड्या ने कहा है कि आशीष नेहरा के होने से टीम का माहौल काफी मजेदार रहेगा और उनके साथ काम करने के लिए वो काफी उत्साहित हैं।

आईपीएल में पहली बार हिस्सा लेने जा रही गुजरात टाइटन्स ने अपनी जर्सी को लॉन्च कर दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जर्सी का अनावरण किया गया। इस मौके पर टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या, कोच आशीष नेहरा और सपोर्ट स्टाफ से विक्रम सोलंकी मौजूद रहे।

आशीष नेहरा की बात करें तो इससे पहले वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं। पहली बार वो आईपीएल में हेड कोच के तौर पर नजर आएंगे।

आशीष नेहरा कोच वाली फीलिंग नहीं आने देते हैं - हार्दिक पांड्या

टीम की जर्सी लॉन्च के बाद पत्रकारों से बातचीत में हार्दिक पांड्या ने कहा "आशीष नेहरा काफी मजेदार इंसान हैं। वो कभी आपको कोच वाली फीलिंग नहीं देंगे। वो एक ऐसे शख्स हैं जो प्लेयर्स को ये फैसला करने देते हैं कि वो क्या करना चाहते हैं। आप गलतियां करते हैं लेकिन उससे आप सीखते भी हैं। मैं उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं।"

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के शेड्यूल के अनुसार गुजरात टाइटंस का पहला मुकाबला 28 मार्च को शाम 7:30 बजे वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होने वाला है।

आईपीएल 2022 के लिए गुजरात टाइटंस की टीम

शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, अभिनव सदरंगानी, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, बी साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, गुरकीरत मान, डॉमिनिक ड्रैक्स, जयंत यादव, विजय शंकर, प्रदीप सांगवान, यश दयाल, मोहम्मद शमी, आर साई किशोर, लोकी फर्ग्युसन, नूर अहमद, वरुण आरोन, अल्जारी जोसेफ और रहमानुल्लाह गुरबाज़।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now