Hardik Pandya in Anant-Radhika wedding: इस समय पूरे देश में एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी चर्चा में है। आज अनंत अंबानी और राधिका हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे। मार्च से ही शादी की रस्में शुरू हो गईं थी। अनंत अंबानी की शादी में देश और विदेश से बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होने आईं हैं। वहीं इस शादी में बॉलीवुड के साथ-साथ भारतीय क्रिकेटर्स का भी जमावड़ा देखने को मिल रहा है।
परिवार के साथ शामिल हुए हार्दिक पांड्या
इसी कड़ी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उपकप्तानी करने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी अपने पूरे परिवार के साथ अनंत अंबानी की शादी में शामिल हुए। हार्दिक के साथ उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या और उनकी पत्नी पंखुड़ी नजर आईं। वहीं, इनके साथ एक बार फिर ईशान किशन भी दिखे। हालांकि, एक बार फिर हार्दिक की पत्नी नताशा स्टेनकोविक नदारद रहीं।
हार्दिक पांड्या के परिवार से लेकर महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी भी इस समारोह में नजर आईं। इसके अलावा ज़ीवा धोनी भी अपना माता-पिता के साथ पहुंचीं। अनंत की शादी में शामिल होने के लिए हार्दिक पांड्या काफी अलग आउटफिट पहनकर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने गले में एक खास सेट भी पहन रखा है, जो उनके लुक को और स्टाइलिश बना रहा। हार्दिक के अलावा उनके भाई क्रुणाल और भाभी का लुक भी काफी प्यारा लग रहा था। वहीं, ईशान भी स्टाइलिश अंदाज में नजर आए।
श्रीलंका दौरे पर कप्तान बनाए जा सकते हैं हार्दिक
हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने गेंद और बल्ले से जलवा दिखाया था, जिससे भारत को चैंपियन बनने में मदद मिली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में हार्दिक ने ही पहले हेनरिक क्लासेन को आउट किया था और फिर अंतिम ओवर में डेविड मिलर को पहली ही गेंद पर अपना शिकार बनाया था।
हालांकि, जिम्बाब्वे दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है। इसी वजह से हार्दिक भी सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि हार्दिक की वापसी श्रीलंका टी20 सीरीज से हो सकती है और उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। इसी वजह से चयनकर्ताओं के सामने टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान को चुनने की चुनौती होगी।