भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीम की कप्तानी की है। इसके लिए वो काफी समय तक न्यूजीलैंड में थे। इसी बीच वहां के एक बस ड्राइवर की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, क्योंकि हार्दिक ने उसे अपनी साइन की हुई जर्सी तोहफे में दी है।न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में भारत ने जीत हासिल की थी। तीन टी20 मैचों की सीरीज में पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, वहीं दूसरा मैच भारत के नाम रहा था। तीसरा मैच हुआ लेकिन बारिश के कारण दूसरी पारी पूरी नहीं हो सकी जिसके बाद डीएलएस नियम के तहत दोनों टीम के स्कोर बराबर होने के कारण मैच टाई रहा था।इस सीरीज के दौरान ही हार्दिक ने एक बस ड्राइवर को अपनी जर्सी गिफ्ट की थी। इस जर्सी पर हार्दिक पांड्या का ऑटोग्राफ था । यहीं नहीं हार्दिक ने इस जर्सी पर अन्य क्रिकेटर्स से भी ऑटोग्राफ कराए हैं। इस बस ड्राइवर का वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है और वन क्रिकेट ने भी इसे शेयर किया है।Mufaddal Vohra@mufaddal_vohraHardik Pandya gifts his signed jersey to the bus driver. Great gesture by Hardik! 184791Hardik Pandya gifts his signed jersey to the bus driver. Great gesture by Hardik! https://t.co/uHcIg154pDवीडियो में बस ड्राइवर को कहते हुए सुना जा सकता है कि वो 31 मार्च को इस जर्सी का ऑक्शन करेंगे और इससे मिले पैसों को अनाथ बच्चों के फाउंडेशन के लिए दान देंगे। सोशल मीडिया पर इस ड्राइवर का यह वीडियो कई फैंस ने शेयर किया है और इसपर प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।फैंस का कहना है कि हार्दिक के इस रवैये ने उनका दिल जीत लिया है। एक फैन ने कहा कि यह बताता है कि हार्दिक दिल से कितने अच्छे इंसान हैं। इसके साथ ही कई फैंस ने न्यूजीलैंड सीरीज में उनकी कप्तानी की तारीफ भी की है और कहा है कि वो हार्दिक को और मैच में भी कप्तानी करते हुए देखना चाहते हैं।