अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का कप्तान बनने के बाद हार्दिक पांड्या ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या को कप्तान चुना है
अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या को कप्तान चुना है

मुंबई इंडियंस के साथ लम्बे समय तक आईपीएल (IPL) में खेलने वाले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अगले सीजन में अहमदाबाद की टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। इस बात की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने इस ऑलराउंडर को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। अहमदाबाद में शामिल होने के बाद मुंबई इंडियंस के साथ हार्दिक के सात साल के सफर का समापन हो चुका है। हार्दिक पांड्या ने नयी टीम के साथ अपनी पारी की शुरुआत करने से पहले प्रशंसकों को एक खास सन्देश दिया है।

स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें हार्दिक पांड्या ने कहा है कि वह नई आईपीएल टीम अहमदाबाद के साथ अपने सफर की शुरुआत करने के लिए बहुत ही उत्साहित हैं। उन्होंने मालिकों को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने नई आईपीएल टीम के कप्तान के रूप में उन पर विश्वास दिखाया। उन्होंने टीम में चुने गए दो और खिलाड़ी शुभमन गिल और राशिद खान का भी स्वागत किया।

अहमदाबाद ने आईपीएल 2022 के लिए चुने गए तीन खिलाड़ियों का किया खुलासा

अहमदाबाद ने भारतीय खिलाड़ी के रूप में हार्दिक पांड्या और युवा शुभमन गिल को चुना है, वहीं विदेशी खिलाड़ी के रूप में टी20 के दिग्गज स्पिनर अफगानिस्तान के राशिद खान को शामिल किया है। हार्दिक और राशिद खान को 15-15 करोड़ की धनराशि मिलेगी, जबकि गिल को 8 करोड़ दिए जाएंगे।

हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए खेले 92 मैचों में 153.91 के शानदार स्ट्राइक रेट से 1476 रन बनाये और 42 विकेट भी चटकाए।

राशिद खान, जो पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे, सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए 76 मैचों में खेले और 6.33 की इकॉनमी रेट से 93 विकेट लिए।

दूसरी ओर शुभमन गिल कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे, जिन्होंने 58 मैचों में उनका प्रतिनिधित्व किया और 10 अर्धशतकों के साथ 31.48 पर 1417 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications