टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पिछले कुछ समय से जिस तरह से प्रदर्शन किया है उसको लेकर पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या के करियर में कई सारे सेटबैक आए लेकिन इसके बावजूद अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है।
हार्दिक पांड्या की अगर बात करें तो वो बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही कर लेते हैं। हार्दिक के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मैच जिताने की क्षमता है और इसी वजह से वो टीम के लिए काफी अहम हो जाते हैं।
एशिया कप में अभी तक हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में जब भारतीय टीम का टॉप-ऑर्डर ध्वस्त हो गया था, तब हार्दिक पांड्या ने इशान किशन के साथ मिलकर एक शानदार साझेदारी की थी और 87 रनों की एक बेहतरीन पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था।
हार्दिक पांड्या ने काफी जिम्मेदारी उठाई है - संजय बांगर
संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या के परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हार्दिक पांड्या पिछले कुछ सालों से काफी मैच्योर हो गए हैं। फिटनेस की वजह से उन्हें कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की और इस लेवल तक पहुंचे हैं। उन्होंने खुद को मिली जिम्मेदारियों को काफी अच्छी तरह से उठाया है और टी20 में भारत की कप्तानी कर रहे हैं। एक ऑलराउंडर के तौर पर वो टीम को काफी ज्यादा बैलेंस प्रदान करते हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले हार्दिक पांड्या ने बताया था कि किस तरह उनके ऊपर काफी ज्यादा वर्कलोड रहता है और उसे मैनेज करने के लिए उन्हें कितनी मेहनत करनी पड़ती है। हार्दिक के मुताबिक टीम का एक बल्लेबाज जाता है और अपनी बल्लेबाजी पूरी करके अपना काम खत्म कर लेता है, लेकिन मुझे उसके बाद गेंदबाजी भी करनी होती है।