आईपीएल (IPL) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट विक्रम सोलंकी ने कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हार्दिक पांड्या के अंदर एक सफल कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं।
हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2022 के ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ की रकम में ड्रॉफ्ट किया था। इसके बाद उन्हें टीम का कप्तान भी नियुक्त कर दिया गया। हार्दिक इससे पहले मुंबई इंडियंस की विनिंग टीम के एक अहम सदस्य थे। हालांकि अब उनके ऊपर नई जिम्मेदारी आ गई है।
हार्दिक पांड्या एक सफल कप्तान साबित हो सकते हैं - विक्रम सोलंकी
द टेलीग्राफ से खास बातचीत में हार्दिक पांड्या को लेकर विक्रम सोलंकी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "हार्दिक के अंदर हमने वो क्वालिटी देखी है जिससे वो एक सफल कप्तान बन सकते हैं। हमने कई बार उनके ट्रैक रिकॉर्ड की बात की है। वो कई आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुके हैं। वो हमारे लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा रहे हैं और रोहित शर्मा, विराट कोहली और एम एस धोनी जैसे कप्तानों से उन्होंने काफी कुछ सीखा है। अपने आपको एक बेहतर कप्तान बनाने के लिए वो इन सब इनपुट्स का प्रयोग करेंगे और सपोर्ट स्टाफ भी उनकी पूरी मदद करेगा।"
इससे पहले हार्दिक पांड्या के फिटनेस को लेकर भी विक्रम सोलंकी ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने हार्दिक पांड्या के फिटनेस से संतुष्टि जताई है। सोलंकी के मुताबिक हमें हार्दिक पांड्या से कम डिमांड करना चाहिए।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या का फिटनेस लंबे समय से चिंता का विषय रहा है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं खेला है। आईपीएल में वो नई टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं। ऐसे में उनका पूरी तरह से फिट होना काफी जरूरी हो जाता है। हार्दिक पांड्या को खासकर गेंदबाजी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।