आईपीएल 2022 (IPL) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के जबरदस्त परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने कहा है कि हार्दिक पांड्या के ऊपर आईपीएल से पहले जितने भी सवाल उठ रहे थे उसका जवाब उन्होंने दे दिया है।
दरअसल हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेला था। वो लगातार अपने फिटनेस से जूझ रहे थे। आईपीएल 2022 के लिए गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपना कप्तान नियुक्त किया था लेकिन सबके मन में यही सवाल था कि पांड्या किस तरह की कप्तानी करेंगे और उनका खुद का प्रदर्शन कैसा रहेगा।
हार्दिक पांड्या को दो ऐसे कोच मिले हैं जो काफी रिलैक्स रहते हैं - वसीम जाफर
हालांकि अभी तक हार्दिक पांड्या ने तीनों ही डिपार्टमेंट में जबरदस्त खेल दिखाया है। बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों में ही उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर उनसे काफी प्रभावित हैं। क्रिकट्रैकर पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
हार्दिक पांड्या को लेकर कई तरह के सवाल थे। उनकी फिटनेस, गेंदबाजी और बैटिंग पोजिशन पर सवालिया निशान थे। मेरे हिसाब से शुरूआती मैचों में अपने प्रदर्शन से उन्होंने सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं। आशीष नेहरा और गैरी कस्टर्न के रूप में उन्हें दो ऐसे कोच मिले हैं जो काफी रिलैक्स्ड रहते हैं। इसलिए टीम का माहौल भी काफी रिलैक्स्ड रहता है।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है। टीम ने अभी तक छह में से पांच मुकाबले जीते हैं और अंक तालिका में सबसे पहले पायदान पर हैं। हार्दिक पांड्या ने जिस तरह की कप्तानी की है उससे हर कोई काफी प्रभावित है।