Most Sixes In Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की। भारत ने हर एक टीम को मात देते हुए चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अजेय रही। इसी वजह से इस वक्त भारतीय टीम की काफी ज्यादा तारीफ की जा रही है। भारत की तरफ से इस टूर्नामेंट में ज्यादा रन नहीं बने। इसकी वजह यह थी कि दुबई में भारत ने अपने सारे मैच खेले और यहां पर बहुत ज्यादा रन नहीं बने। एक भी मैच में 300 या उसके आस-पास का भी स्कोर नहीं बना। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुबई में कितने लो-स्कोरिंग मुकाबले हुए। इसी वजह से बहुत ज्यादा छक्के भी भारतीय बल्लेबाजों की तरफ से नहीं देखने को मिले। हालांकि कुछ बल्लेबाजों ने जरूर जबरदस्त हिटिंग की।
हम आपको ऐसे ही 4 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा छक्के लगाए।
4.श्रेयस अय्यर - 5 छक्के
श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया। मिडिल ऑर्डर में उन्होंने टीम के लिए लगभग हर एक मैच में रन बनाए और इसी वजह से भारत को टारगेट का पीछा करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। वहीं श्रेयस अय्यर ने टूर्नामेंट के दौरान 5 छक्के जड़े।
3.केएल राहुल - 5 छक्के
केएल राहुल ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान बहुत ज्यादा रन तो नहीं बनाए, क्योंकि उनको उतने मौके नहीं मिल पाए। हालांकि इसके बावजूद केएल राहुल ने अपना इम्पैक्ट डाला। उन्होंने अहम मौकों पर रन बनाए। इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में केएल राहुल ने 5 छक्के भी जड़े।
2.रोहित शर्मा - 6 छक्के
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को उनके छक्के लगाने की काबिलियत के लिए जाना जाता है। रोहित शर्मा अपने करियर में अभी तक कई जबरदस्त छक्के लगा चुके हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी उन्होंने काफी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी। इस दौरान उनके बल्ले से कुल मिलाकर 6 छक्के देखने को मिले।
1.हार्दिक पांड्या - 6 छक्के
भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी और विस्फोटक बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कुल मिलाकर 6 छक्के लगाने का कारनामा किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके टीम को जीत दिलाई थी।