हार्दिक पांड्या समेत इन क्रिकेटर्स का बॉलीवुड हसीनाओं पर फिसला दिल, रचाई शादी लेकिन फिर हुआ तलाक

हार्दिक पांड्या
संगीता बिजलानी और हार्दिक पांड्या की तस्वीर (photo credit: instagram/hardikpandya93,,sangeetabijlani9)

3 Cricketers who married Bollywood actresses then divorced: क्रिकेट जगत की कहानियां हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। यहां जितनी जल्दी शादियां होती हैं उतनी ही जल्दी उनके टूटने की खबर सामने आती हैं। चाहें वह युजवेंद्र चहल की शादी हो या फिर हार्दिक पांड्या की। हार्दिक ने नताशा स्टेनकोविक से एक या दो बार नहीं, बल्कि तीन बार शादी रचाई थी।

इसके बावजूद हार्दिक पांड्या और नताशा का रिश्ता नहीं चल पाया और पिछले साल जुलाई महीनें में दोनों का तलाक हो गया। वहीं शादी के चार साल बाद ही भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की शादीशुदा लाइफ में ऐसा कुछ हुआ कि दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों का तलाक तय है, बस अब आधिकारिक होना बाकी है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 3 क्रिकेटर के बारे में बताएंगे जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस से वादे-कसम ले कर शादी तो की लेकिन फिर अलग हो गए।

3. पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान और एक्ट्रेस रीना रॉय

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान ने साल 1983 में बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय से शादी की थी। रीना ने शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी। रीना और मोहसिन की एक बेटी भी है जिसका नाम सना खान है। एक बेटी होने के बाद भी दोनों का रिश्ता चल नहीं पाया और 1992 में इनका तलाक हो गया था। रीना अपनी बेटी के साथ अब मुंबई में रहती हैं।

2. मोहम्मद अजरुद्दीन और संगीता बिजलानी

मोहम्मद अजरुद्दीन ने पहली पत्नी नौरीन को तलाक देने के बाद संगीता बिजलानी से शादी की थी। उस वक्त अजहर को तलाक के हर्जाने के रूप में नौरीन को करीब 1 करोड़ रुपए देने पड़े थे। अजहर से तलाक के बाद नौरीन ने कनाडा के बिजनेसमैन से शादी कर ली थी। दूसरी शादी करने के बाद भी अजहर इस रिश्ते को निभा नहीं पाए और शादी के 14 साल बाद 2010 में दोनों का तलाक हो गया था।

1. हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी चट मंगनी पट ब्याह वाली थी। 1 जनवरी, 2020 को दोनों ने सगाई की थी और इसके बाद 31 मई, 2020 को कोविड-19 के दौरान कोर्ट मैरिज की थी। वहीं 14 फरवरी, 2023 को उदयपुर में हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाजों से शादी की थी। इतना सब कुछ करने के बाद भी उनका रिश्ता काफी समय तक चल नहीं पाया था। जुलाई, 2024 में दोनों ने आपसी सहमति से एक- दूसरे को तलाक दे दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications