Hardik Pandya Injury : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 17वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पुणे में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के शुरूआती कुछ ओवरों के बाद ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा और प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल होसैन शंटो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और भारत को गेंदबाजी करनी पड़ी। इस दौरान पारी का नौवां ओवर डालने आये हार्दिक का एंकल मुड़ गया और उन्हें परेशानी की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा।
बांग्लादेश की पारी के नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर लिटन दास ने सामने की तरफ तेज शॉट खेला। इस शॉट को हार्दिक ने अपने दाएं पैर से रोकने का प्रयास किया और इसी दौरान उनका एंकल मुड़ गया और वह मैदान पर गिर पड़े। फिजियो ने मैदान पर आकर उनके पैर पर टेप लगाया और कुछ उपचार भी किया, ताकि उन्हें आराम मिले सके। इसके बाद, दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने गेंदबाजी का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हुए और मैदान से बाहर चले गए। हार्दिक के ओवर की तीन गेंदों को पूरा करने की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को दी। कोहली को गेंदबाजी करते देख फैंस काफी खुश हो गए।
बीसीसीआई ने दिया हार्दिक पांड्या को लेकर अपडेट
भारतीय ऑलराउंडर को लेकर बीसीसीआई ने एक ट्वीट के माध्यम से अपडेट दिया और बताया कि उनकी चोट पर निगरानी रखी जा रही है, साथी ही हार्दिक को स्कैन्स के लिए ले जाया गया है।
हार्दिक पांड्या जिस तरह की परेशानी में लग रहे थे, इसकी कम ही उम्मीद है कि अब वह गेंदबाजी करते नजर आये और अगर बहुत जरूरी नहीं होगा, तो शायद बल्लेबाजी के लिए भी आने की संभावना कम ही है। भारतीय फैंस उम्मीद करेंगे कि ऑलराउंडर खिलाड़ी की चोट ज्यादा गंभीर न हो और वह जल्द ही मैदान पर लौटें।