दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वनडे और टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या भारत के सबसे वैल्यूएबल क्रिकेटर हैं।
हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अपना दमखम दिखाया और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इससे पहले टी20 सीरीज में भी उनका परफॉर्मेंस अच्छा रहा था।
हार्दिक पांड्या का भारतीय टीम में कोई रिप्लेसमेंट नहीं है - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'हार्दिक पांड्या काफी जबरदस्त प्लेयर हैं। एक बात तो ये साबित हो गई है कि सफेद गेंद की क्रिकेट में वो भारत के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर हैं। मुझे नहीं लगता है कि उनके करीब भी कोई है। अगर हार्दिक पांड्या फिट हैं तो फिर उनका रिप्लेसमेंट कोई है ही नहीं। आपको भारत में स्पिन ऑलराउंडर काफी मिलेंगे लेकिन फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर नहीं मिलेगा।'
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने सबसे पहले गेंदबाजी में बड़ा कारनामा किया और इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद बल्लेबाजी में संकट के समय टीम के साथ खड़े हुए और पंत के साथ बेहतरीन साझेदारी करके मैच में इंडियन टीम की वापसी कराई। उन्होंने सिर्फ 55 गेंद पर 10 चौके की मदद से 71 रनों की शानदार पारी खेली।
हार्दिक पांड्या जबसे फिट होकर आए हैं तब से वो काफी लय में दिख रहे हैं। उनके आने से इंडियन टीम का बैलेंस काफी शानदार हो गया है और टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है।